Netflix पर चिल करते हुए आपका कुछ झन्नाटेदार खाने का मन करता ही होगा. और कभी-कभी तो मार्वल की सीरीज़ देखते हुए कैप्टन अमेरिका या हल्क की टी-शर्ट पहनने का मन हो जाता होगा. तो अब जल्दी ही आपकी ये ख्वाहिश पूरी होने वाली है. वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स अपने रिटेल स्टोर ओपन करने जा रहा है. आप एकदम सही पढ़े हैं. ‘Netflix House’ या स्टोर एक किस्म का थीम पार्क होगा जहां फूड और ड्रिंक तो मिलेगा ही. यूजर्स गेम खेल पाएंगे और खरीदारी करने का भी भरपल्ले इंतजाम होगा. कहां खुलेगा या स्टोर या पैसा कितना लगेगा. चिल कीजिए क्योंकि यही तो हम बताने वाले हैं.
Netflix दुकान खोलने वाला है, क्या-क्या मिलेगा अभी जान लीजिए!
Netflix साल 2025 तक रिटेल स्टोर ओपन करेगा. साल 2025 तक 'Netflix House' के नाम से रिटेल आउटलेट ओपन करने जा रही है. आउटलेट जहां यूजर्स को बड़े परदे पर वीडियो देखने का रिच एक्सपीरियंस तो मुहैया करवाएगा ही, अपने हिट शो जैसे “Squid Game” और “Stranger Things” से जुड़े प्रोडक्ट भी बेचेगा.

Netflix साल 2025 तक अमेरिका में रिटेल स्टोर ओपन करेगा. Variety मैगजीन के मुताबिक कंपनी साल 2025 तक ‘Netflix House’ के नाम से रिटेल आउटलेट ओपन करने जा रही है. आउटलेट जहां यूजर्स को बड़े परदे पर वीडियो देखने का रिच एक्सपीरियंस तो मुहैया करवाएगा ही, अपने हिट शो जैसे “Squid Game” और “Stranger Things” से जुड़े प्रोडक्ट भी बेचेगा. अमेरिका में लॉन्च के बाद कंपनी ग्लोबल लेवल भी ऐसे स्टोर खोलने की योजना बना रही है.

हालांकि, रिटेल सेक्टर में Netflix का ये पहला कदम नहीं है. कंपनी अमेरिका में अभी तक 40 से ज्यादा पॉपअप स्टोर खोल चुकी है. कुछ महीनों पहले ही कंपनी ने अमेरिका के लॉस एंजेलिस शहर में “Netflix Bites” के नाम से रेस्टोरेंट ओपन किया है. कंपनी आने वाले 6 दिसंबर को “Squid Game: The Trials,” के नाम से एक गेमिंग स्टोर ओपन करने जा रही है. यूजर्स यहां 39 डॉलर (लगभग 3200 रुपये में) 70 मिनट तक गेमिंग कर सकेंगे. कंपनी ने अमेरिकन मार्केट में अपना ई-कॉमर्स स्टोर भी लॉन्च किया है. यूजर्स यहां से प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई वेब सीरीज और फिल्मों से जुड़े मर्चेंडाइज खरीद सकते हैं.
साफ है Netflix वीडियो स्ट्रीमिंग से इतर अपने लिए और भी संभावनाएं तलाश रही है. वजह शायद पिछले कुछ सालों में बिजनेस में आई गिरावट भी हो सकती है. साल 2022 के पहली छमाही में कंपनी को तकरीबन 12 लाख यूजर का नुकसान हुआ था. कंपनी के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ था. इसके बाद से ही कंपनी ने कुछ सस्ते प्लान लॉन्च किए मसलन इंडियन यूजर्स के लिए मोबाइल प्लान. कंपनी ने एक और बड़ा कदम उठाते हुए पासवर्ड शेयरिंग को भी बंद कर दिया है.
अब दुकान भी खोलने जा रहे हैं. वैसे अगर ये दुकानें भारत में खुलें तो क्या आप जाएंगे? हमें कमेंट्स में जरूर बताइएगा.
वीडियो: थलापति विजय की फिल्म लियो की कमाई में नेटफ्लिक्स सेंध लगा देगा!