The Lallantop

कुली: रजनीकांत की '1000 करोड़' वाली फिल्म पर फर्ज़ीवाड़े का आरोप क्यों लगा?

'कुली' और 'वॉर 2' क्लैश करने वाली हैं. जितने बजट में 'वॉर 2' बनी है, उससे ज़्यादा तो रजनीकांत ने 'कुली' के लिए फीस ली है.

post-main-image
लोकेश की ये फिल्म उनके LCU का हिस्सा नहीं है.

साल 2023 में Anurag Kashyap ने एक इंटरव्यू दिया. उन्होंने वहां अपनी एक इच्छा ज़ाहिर की. वो Lokesh Cinematic Universe में मरना चाहते थे. ये Lokesh Kanagaraj का सिनेमैटिक यूनिवर्स है. Kaithi और Vikram जैसी धांसू फिल्मों की छत है ये. अनुराग कहते हैं कि लोकेश अपने किरदारों को बहुत स्टाइलिश ढंग से मारते हैं. इसलिए वो भी उनकी फिल्म में मरना चाहते हैं. जब ये इंटरव्यू रिलीज़ हुआ, तब लोकेश अपनी फिल्म Leo की शूटिंग कर रहे थे. एक दिन सेट पर असिस्टेंट ने उन्हें अनुराग का इंटरव्यू दिखाया. लोकेश ने अनुराग को फोन घुमाया. कहा कि एक छोटा-सा रोल है, क्या आप करना चाहेंगे.

अनुराग झट से चेन्नई पहुंच गए. उन्होंने अगले तीन-चार घंटे ‘लियो’ के सेट पर बिताए. लोकेश ने उनके लिए एक किरदार तैयार कर लिया. टपरी वाली भाषा में कहें तो वो चैं-चैं करता है और विजय जोसेफ का किरदार उसके भेजे में गोली उतार देता है. अनुराग के किरदार को मारने के बाद वो पूछता है, “ये यही तो चाहता था?” बस इतना सा रोल था अनुराग कश्यप का. इतनी लंबी भूमिका का उद्देश्य सिर्फ ये बताना था कि कैसे कुछ फिल्मों के ज़रिए ही लोकेश कनगराज ने अपनी जगह पुख्ता कर ली है. उन्होंने अब तक सिर्फ पांच फिल्में डायरेक्ट की हैं. उनमें से दो विजय जोसेफ के साथ हैं और एक में कमल हासन हैं. अब लोकेश की छठी फिल्म आने वाली है. कहानी सोने की स्मगलिंग पर आधारित है. यहां लीड रोल में Rajinikanth हैं और सिर्फ वही नहीं हैं. लोकेश ने देशभर की फिल्म इंडस्ट्रीज़ से स्टार्स को जमा किया. Nagarjuna, Upendra, Aamir Khan, Soubin Shahir और Shruti Haasan इस फिल्म में दमदार रोल कर रहे हैं.

लोकेश की अगली फिल्म का टाइटल ‘कुली’ है. कुछ ही महीनों में ये देशभर के सिनेमाघरों में होगी. लेकिन उससे पहले ‘कुली’ के सबसे रोचक पहलुओं पर बात करेंगे. कैसे रजनीकांत की फीस इतनी है कि उसमें कई बड़ी फिल्में समा जाएं. कैसे ये फिल्म 38 साल पुरानी दुश्मनी खत्म करने जा रही है. इस पर ऐसे आरोप क्यों लगे कि रजनीकांत ने फर्ज़ीवाड़ा किया है. पूरी कहानी बताएंगे.

# 38 साल पुरानी ‘बाप-बेटे’ की दुश्मनी

80 का दशक. तमिल सिनेमा. रजनीकांत उन दिनों अमिताभ की कई फिल्मों के रीमेक में काम कर रहे थे. ‘डॉन’ से रजनीकांत की ‘बिल्ला’ बनी और उनका करियर चमका दिया. फिर आई ‘मिस्टर भरत’.  साल 1986 में रिलीज़ हुई ये फिल्म ‘त्रिशूल’ का रीमेक थी. कहानी एक बेटे की थी जो अपने पिता को शिकस्त देना चाहता है. ओरिजनल फिल्म में संजीव कुमार और अमिताभ बच्चन पिता और बेटे बने थे. ‘मिस्टर भरत’ में सत्यराज ने रजनीकांत के पिता का रोल किया. जबकि वो रजनीकांत से चार साल छोटे थे. बहरहाल ‘मिस्टर भरत’ हिट रही. रजनीकांत और सत्यराज का काम पसंद किया गया. बहरहाल वो बात अलग है कि इसके बाद दोनों एक्टर्स ने फिर कभी साथ में काम नहीं किया.

sathyaraj rajinikanth
‘मिस्टर भरत’ में रजनीकांत और सत्यराज. 

तमिल सिनेमा को फॉलो करने वाले लिखते हैं कि ‘मिस्टर भरत’ के सेट पर दोनों के बीच खटपट होती रहती थी. फिर इस बातों को बेबुनियाद भी बता दिया गया. कहानी दो दशक आगे बढ़ी. साल 2008 में होगनक्कल वॉटर प्रोजेक्ट को लेकर विवाद चल रहा था. तमिलनाडु और कर्नाटक के बीच पानी की लड़ाई थी. उस प्रोटेस्ट में तमिल सिनेमा के कई एक्टर भी शामिल हुए. सत्यराज ने उस दौरान भाषण दिया. उनके भाषण को आज सिर्फ एक ही बात के लिए याद किया जाता है और उसका पानी के मसले से कोई लेना-देना नहीं था.

सत्यराज के भाषण के बाद ये कहा जाने लगा कि उन्होंने रजनीकांत पर निशाना साधा है. उन्होंने रजनीकांत का नाम लिए बिना उन्हें सुनाया है. ये छपने लगा कि सत्यराज इस बात पर ताना मार रहे थे कि रजनीकांत मराठी मूल के इंसान हैं, और तमिलनाडु ने उन्हें सुपरस्टार बनाया. गाय को मंगल ग्रह पर पहुंचाने वाले मीडिया ने तब इस बात पर बहुत हल्ला मचाया. हालांकि सत्यराज ने ऐसे सभी अनुमानों को खारिज कर दिया. फिर मीडिया ने दूसरा सवाल फेंका. अगर सब कुछ सही है तो ‘मिस्टर भरत’ के बाद आप लोगों ने साथ में काम क्यों नहीं किया. इस पर सत्यराज ने बताया कि उन्हें ‘शिवाजी’ और ‘एंदीरन’ जैसी फिल्में ऑफर हुई थिन. लेकिन वो रोल्स उन्हें प्रभावशाली नहीं लगे. इसलिए सत्यराज ने उन फिल्मों को ठुकरा दिया.

अब ‘मिस्टर भरत’ के 38 साल बाद रजनीकांत और सत्यराज फिर साथ आ रहे हैं. पहले कहा जा रहा था कि सत्यराज फिल्म के विलेन होंगे. मगर ऐसा नहीं है. सत्यराज इस फिल्म में उनके दोस्त बने हैं.       

# रजनीकांत अपनी फिल्म में एक्टिंग नहीं कर रहे?

123Telugu.com नाम की वेबसाइट पर एक खबर छपती है. इंटरनेट पर सुगबुगाहट होती है. कोई कहता है कि रजनीकांत ने अपनी ही फिल्म में फर्ज़ीवाड़ा किया. कोई बचाव में उतरकर कहता है कि फिल्में ऐसे ही बनती हैं. लेकिन ये मसला क्या है? दरअसल तेलुगु न्यूज़ वेबसाइट ने बड़ा दावा किया. उनके मुताबिक रजनीकांत ने ‘कुली’ के शूट के लिए अपने 70 दिन दिए थे. लेकिन इसमें से 45 दिन तक उनके बॉडी डबल के साथ शूट किया गया.

सोशल मीडिया पर कमल हासन और रजनीकांत के फैन पेजेस एक दूसरे से भिड़े रहते हैं. कमल हासन वाले फैन पेज लिखने लगे कि रजनीकांत ने मेकर्स के साथ धोखा कर दिया. हालांकि ये पहला मौका नहीं जब फिल्मों में ऐसा हुआ हो. ‘कल्कि 2898 AD’ के वक्त प्रभास और अमिताभ बच्चन के एक्शन सीन्स को बॉडी डबल के साथ ही शूट किया गया था. थोड़ा पीछे जाएं तो रजनीकांत ने ‘एंदीरन’ के समय भी डबल का इस्तेमाल किया था. ये कॉमन प्रैक्टिस है. बस अभी हंगामा इसलिए मच रहा है क्योंकि रजनीकांत के शूट का अधिकांश हिस्सा ही उनके बॉडी डबल ने शूट किया. अगर ये सच है तो इस बात के दो मायने हो सकते हैं – पहला कि उनके किरदार के हिस्से दर्जनभर एक्शन सीन्स हैं, और दूसरा ये कि रजनीकांत की सेहत के चलते मेकर्स ने ऐसा किया हो. हालांकि उन्होंने अपनी तरफ से इस मसले पर कोई कमेंट नहीं किया है.

# रजनीकांत की फीस इतनी कि ‘वॉर 2’ का बजट खा जाए

‘कुली’ स्वतंत्रता दिवस वाले हफ्ते में आ रही है. ऋतिक रोशन और जूनियर NTR की ‘वॉर 2’ भी बाजे-गाजे के साथ उसी हफ्ते में आने के लिए तैयार है. वो बात अलग है कि अभी तक ‘वॉर 2’ का फर्स्ट लुक पोस्टर तक नहीं आया है. ‘वॉर 2’ को लेकर भले ही बज़ बन रहा हो लेकिन उसके लिए बॉक्स ऑफिस की डगर थोड़ी कठोर होने वाली है. ‘कुली’ से तगड़ी टक्कर मिलेगी. लोकेश की फिल्म का स्केल कितना बड़ा है और मेकर्स को अपनी फिल्म पर कितना भरोसा है, उसका अनुमान रजनीकांत की फीस से ही लगता है. बताया जा रहा है कि इस फिल्म के लिए उन्होंने 280 रुपये चार्ज किए हैं. फिल्म को 400 करोड़ रुपये के बजट पर तैयार किया गया है. जबकि पढ़ने को मिलता है कि ‘वॉर 2’ का बजट 200 करोड़ रुपये है.

‘कुली’ के पास वो सब कुछ है जो इसे एक ब्लॉकबस्टर फिल्म बना सकता है. नागार्जुन से लेकर आमिर खान तक फिल्म का हिस्सा हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लोकेश ने आमिर के लिए स्पेशल एक्शन सीक्वेंस डिज़ाइन किए थे. एक्टर और प्रोड्यूसर संदीप किशन ने 45 मिनट की फिल्म देखी और घोषणा कर डाली कि ये 1000 करोड़ रुपये से ज़्यादा की कमाई करने वाली है. अगर ये ऐसा कर लेती है तो ऐसा कीर्तिमान स्थापित करने वाली तमिल सिनेमा की पहली फिल्म बनेगी. बाकी ‘कुली’ की शूटिंग पूरी हो चुकी है. मेकर्स ये पहले ही अनाउंस कर चुके हैं कि ‘कुली’ 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में उतरने वाली है.                        

 

वीडियो: रजनीकांत और लोकेश कनगराज की कुली में आमिर खान के साथ इन 2 स्टार्स का तगड़ा कैमियो होगा