गर्मी आ गई तो AC की सर्विस करवा ली. कार ने इन्डिकेटर दिया तो सारे काम छोड़कर सर्विस सेंटर का रुख कर लिया. बाइक ने सर्विस का इशारा किया तो तुरंत गैराज का गियर लगा दिया. मगर एक जरूरी प्रोडक्ट की सर्विस हम कभी नहीं करवाते. मतलब भूलते नहीं हैं. हमें पता ही नहीं होता कि इस बेचारे को सर्विस चाहिए होती है. इसका भी ‘जला हुआ तेल’ निकालना होता है. बात कर रहे हैं आपके स्मार्टफोन की. स्मार्टफोन, उसकी क्या सर्विस. बैटरी तो बढ़िया चल रही है. कैमरा भी अच्छी तस्वीरें खींच रहा.
स्मार्टफोन की सुस्ती को चुस्ती में बदलना है तो बस ये काम कर लें
आपको लग रहा होगा कि आपका फोन बढ़िया चल रहा है मगर ध्यान से देखिए, तो कितने ऐप्स मरे-मरे (apps are slowing down your phone) चल रहे. कैमरा भी उतना फास्ट नहीं है जितना पहले था. बैटरी की खपत भी ज्यादा है. देख लिया ना. इसका कारण कारण है फालतू के ऐप्स. इनकी सर्विस जरूरी है.

जनाब ऐसा आपको लग रहा है. ध्यान से देखिए तो कितने ऐप्स मरे-मरे (apps are slowing down your phone) चल रहे. कैमरा भी उतना फास्ट नहीं है जितना पहले था. बैटरी की खपत भी ज्यादा है… देख लिया ना. इसका कारण हैं फालतू के ऐप्स. इनकी ‘सर्विस’ जरूरी है.
ऐप्स जो फोन को स्लो कर रहेस्मार्टफोन है तो ऐप्स होंगे ही सही. होना भी चाहिए क्योंकि आजकल हर काम इन्हीं ऐप्स से होता है. मगर काम के ऐप्स के अलावा भी आपके फोन में भतेरे ऐप्स होते हैं. इनको कभी ऑफर्स के लालच में डाउनलोड किया जाता है तो कभी किसी दोस्त के कहने पर. उदाहरण के लिए कोई क्लॉथ प्लेटफॉर्म का ऐप जो आपने कूपन कोड के लिए डाउनलोड किया था. कोड लगाया, कपड़े खरीदे मगर ऐप को डिलीट करना भूल गए. यही ऐप फिर बैटरी और रैम खाते हैं.
आप कुछ भी कर लीजिए. मतलब भले वो ऐप हाईबरनेशन (गहरी नींद) में क्यों नहीं हो. थोड़ा सा डेटा, थोड़ी बैटरी, थोड़ी रैम तो लेता ही है. यही थोड़ा -थोड़ा फोन की परफ़ोर्मेंस को तोड़ देता है. क्योंकि ऐसे ऐप्स बहुत हैं आपके फोन में. फोन स्लो होने का फंडा जल्दी से बता दिया, अब इलाज बताते हैं.
# फोन को कौन-से ऐप्स स्लो कर रहे हैं इसे पता करने का सबसे आसान तरीका है कि आप फोन की बैटरी पर नजर रखें. इसके लिए डिवाइस की Settings का रुख करें और यहां Battery के अंदर Battery Usage में देखें कि कौन-से ऐप्स सबसे ज्यादा बैटरी खा रहे हैं. यही ऐप अक्सर बैकग्राउंड में भी सबसे ज्यादा एक्टिव होते हैं. आप ऐप इस्तेमाल कर रहे और वो बैटरी के साथ रैम खा रहा तो ये नॉर्मल है. मसलन इंस्टा या यूट्यूब. लेकिन जो सोते हुए भी आपकी नींद हराम कर रहा है, उसे डिलीट मार दीजिए.

# RAM की राम कहानी जाननी है तो Developer Options में Running Services में जाकर देखना होगा कि कौन-से ऐप RAM पर ज्यादा लोड बढ़ा रहे हैं. क्या कहा डेवलपर ऑप्शन नहीं दिख रहा. Settings में About Phone में Build Number पर 7 बार क्लिक कीजिए. वैसे आजकल कई स्मार्टफोन में रैम मैनेजमेंट का ऑप्शन होता है. यहां देखकर बेकार के ऐप्स को राम-राम कह दीजिए.

# स्टोरेज पर कब्जा जमाए हुए ऐप्स को भी जगह खाली करने का नोटिस दे दीजिए. दरअसल जब आप किसी ऐप को डाउनलोड करते हैं तो भले उसका साइज MB में होता है लेकिन समय के साथ ये GB में बदल जाता है. जंक फाइल से लेकर कई किस्म का डेटा इनको फुला देता है. ऐसे ऐप्स को डिलीट करके फिर डाउनलोड कर लीजिए. सेटिंग्स में स्टोरेज में सबकी पोल खुल जाती है.
ये वाली ‘सर्विस’ हर कुछ महीनों में करते रहिए. फोन एकदम मक्खन चलेगा.
वीडियो: गजराज राव ने शाहरुख को धक्का क्यों दिया?