देशभर में फेस्टिवल सीजन की शुरुआत हो गई है और इसी के साथ स्टार्ट होती है ट्रेन में टिकटों की मारामारी. कितने ही लोगों को सिर्फ इसलिए अपने प्लान कैंसिल करने पड़ते हैं क्योंकि कंफर्म टिकट का जुगाड़ नहीं होता. कोई विकल्प नहीं मिलता. लेकिन इस विकल्प नहीं होने का एक विकल्प है. IRCTC की 'विकल्प' स्कीम, जिसकी मदद से आपको कंफर्म टिकट मिल सकती है.
दिवाली पर घर जाने का टिकट नहीं मिल रहा? वेटिंग को कंफर्म करने का ये 'विकल्प' चुनिए, काम हो जाएगा
त्योहार के मौसम में अगर आपको भी कंफर्म रेलवे टिकट चाहिए तो रेलवे की VIKALP स्कीम आपके काम आ सकती है. जिसके जरिए आप ऑनलाइन वेटिंग टिकट खरीदने के लिए अलग-अलग ट्रेन के विकल्प को चुनकर कंफर्म टिकट पर यात्रा कर सकते हैं.

त्योहार के मौसम में अगर आपको भी कंफर्म रेलवे टिकट चाहिए तो रेलवे की VIKALP स्कीम आपके काम आ सकती है. जिसके जरिए आप ऑनलाइन वेटिंग टिकट खरीदने के लिए अलग-अलग ट्रेन के विकल्प को चुनकर कंफर्म टिकट पर यात्रा कर सकते हैं.
वैसे ये कोई नई-नवेली योजना नहीं है. पहले इस स्कीम का नाम अल्टरनेट ट्रेन एकोमोडेशन स्कीम (ATAS) होता था जिसे बदलकर VIKALP स्कीम का नाम दे दिया गया. इस स्कीम के तहत एक तो आप यात्रा से 120 दिन पहले टिकट बुक कर सकते हैं और एक साथ 7 ट्रेनों के अंदर टिकट बुक करने का ऑप्शन भी मिल जाता है. हालांकि, VIKALP स्कीम में आपको कंफर्म टिकट मिलेगा या नहीं, यह ट्रेन में सीट की उपलब्धता पर निर्भर करेगा लेकिन इस ऑप्शन से कंफर्म टिकट मिलने की संभावना जरूर बढ़ जाती है. 'विकल्प' का ऑप्शन आपको टिकट बुक करते समय चुनना होगा और ये पूरी तरह ऑनलाइन प्रोसेस है. बोले तो टिकट काउंटर पर जाकर इसका फायदा नहीं उठा सकते हैं.
जब आप ऑनलाइन वेटिंग टिकट बुक कर रहे होते हैं तो आपको बुकिंग करते समय VIKALP ऑप्शन भरना होगा. इस ऑप्शन में आपको जिस ट्रेन में वेटिंग टिकट मिली है उसके अलावा उसी रूट कि दूसरी ट्रेनों को भी सेलेक्ट करने को कहा जाता है. इसका मतलब है कि अगर आपके द्वारा बुक की टिकट कंफर्म नहीं होती हैं तो दूसरी चुनी गई ट्रेन में आपको कंफर्म टिकट मिल जाएगा. इस विकल्प को आप बुकिंग की गई टिकट की हिस्ट्री में जाकर चेक भी कर सकते हैं. VIKALP स्कीम के तहत आपको कुल 7 ट्रेनों के ऑप्शन चुनने को कहा जाता है. यह ट्रेन बोर्डिंग स्टेशनों से डेस्टिनेशन तक 30 मिनट से लेकर 72 घंटे तक चलने वाली होनी चाहिए.
विकल्प योजना सभी ट्रेनों और क्लास के लिए लागू है. इस स्कीम में यात्री से कोई एक्स्ट्रा चार्ज भी नहीं वसूला जाता है. फीचर बहुत काम का है बस एक दिक्कत है. जो अगर आपको कुछ देर या कुछ घंटे वाली टिकट मिल गई तो बल्ले-बल्ले लेकिन अगर 24 घंटे या 72 घंटे बाद कि ट्रेन में टिकट मिली तो आपको अपनी यात्रा फिर से प्लान करना पड़ेगी. अगर आपके पास इतना टाइम है तो फिर कोई दूसरा विकल्प देखने कि जरूरत नहीं है.
वीडियो: सोशल लिस्ट: चूहा ट्रेन पैंट्री कार में उड़ा रहा था दावत, वायरल वीडियो देख रेलवे पर उठे सवाल