गाना सुनते हुए जॉगिंग करनी है, पर ये ईयरफोन का तार झंझट करता है. पर इसका सॉल्यूशन क्या है? सॉल्यूशन है ईयरबड्स. ईयरबड्स की पॉपुलैरिटी के चलते इसकी रेंज बहुत बड़ी हो गई है. लो बजट, मीडियम बजट और सबसे महंगे आते हैं एयरपॉड्स (Airpods). अब हमारी प्रायोरिटी होती है बजट फ्रेंडली चीज़ें, तो चलिए जानते हैं ऐसे इयरबड्स के बारे में जो 2500 रुपये से कम में आते हैं और बढ़िया काम करते हैं.
2500 तक के ये ईयरबड्स एकदम परफेक्ट दिवाली गिफ्ट साबित होंगे
बजट में आने वाले इन ईयरबड्स की खासियत भी जान लीजिए.

नॉर्ड ब्रांड नेम के साथ वन प्लस का पहला प्रोडक्ट. बढ़िया आवाज. इसमें आपको मिलेगा 12 mm टाइटेनियम ड्राइवर, जो आवाज़ की फ्रिक्वेंसी को बढ़िया संभालता है. 30 घंटे का बैटरी बैकअप. फास्ट चार्जिंग सपोर्ट माने बस 10 मिनट चार्ज करने पर पांच घंटे चलेगा. IP55 रेटिंग है तो हल्की बारिश और धूल से बचने में भी दिक्कत नहीं होगी. टच कंट्रोल वाला फीचर. कीमत है 2399 रुपए.

कंपनी 12 घंटे के बैटरी बैकअप का वादा करती है. साउंड क्वालिटी बेहतरीन है. धूल और पानी से बचाने का इंतजाम भी है. 1499 रुपए दाम है. टाइप-सी चार्जिंग है तो फास्ट चार्ज का भी प्रबंध है. मोनो ऑडियो के साथ सिर्फ एक बॅडस से भी म्यूजिक का लुत्फ़ लिया जा सकता है.

पैसिव नॉइज़ कैंसिलेशन के साथ आने वाले बोल्ट TWS ब्लैक, ब्लू और रेड कलर में उपलब्ध हैं. इन ईयरबड्स को एक से ज्यादा डिवाइसेस से जोड़ा जा सकता है. ये आमतौर पर कम ही देखने को मिलता है. कीमत 999 रुपए है. इसके साथ आपको मिलेगा 30 घंटे का बैटरी बैकअप और 80 घंटे का स्टेंडबाय टाइम. IPX7 रेटिंग है, माने पसीने और धूल से डिवाइस खराब नहीं होगी.

ब्लूटूथ 5.0 के साथ आने वाले ये बडस बढ़िया कनेक्टिविटी देते हैं. स्पोर्ट लुक के साथ टच कंट्रोल और अच्छी आवाज़ मिलेगी. तीस घंटे का म्यूजिक प्लेबैक मिलेगा तो IPX7 रेटिंग धूल और पसीने से बचाने में काम आएगी. कीमत है 1299 रुपए. ये 11 अलग-अलग रंगों में आता है.

ये ईयरबड्स वज़न में इतने हल्के हैं कि आपको पता भी नहीं चलेगा कि आपने कुछ पहना है. अच्छी बैटरी लाइफ. कॉल और म्यूज़िक कंट्रोल के लिए वॉयस असिस्टेंट भी मिलेगा. हां ईयर टिप का साइज थोड़ा छोटा है तो अगर आपके कान बड़े हैं तो शायद आपको ठीक नहीं लगे. कीमत 599 रुपए है. टच कंट्रोल का भी जुगाड़ है.

जब वायरलेस बड्स चुनने की बात आती है तो हम बैटरी लाइफ, पहनने में आसानी, बढ़िया म्यूजिक जैसे पैमाने देखते हैं. और ऊपर बताए सभी प्रोडक्टस इन पर खरे उतरते हैं. बाकी जैसे हमने कहा लंबी रेंज है तो आप अपनी सुविधा अनुसार दूसरे ऑप्शन भी देख सकते हैं.
वीडियो: व्हाट्सएप कॉल अब आपकी जेब ढीली कर देगी?