The Lallantop

कोहली के संन्यास पर अनुष्का ने क्या खुलासा कर दिया?

भारतीय बल्लेबाज Virat Kohli के टेस्ट संन्यास के बाद उनकी पत्नी और एक्ट्रेस Anushka Sharma ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया. अनुष्का ने इस पोस्ट में कोहली के टेस्ट करियर के बारे में वह चीजें बताई जो कि फैंस मालूम नहीं है.

post-main-image
अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली के टेस्ट संन्यास पर भावुक पोस्ट किया. (Photo- Anushka Sharma Instagram)

भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) अब कभी सफेद जर्सी में नजर नहीं आएंगे. टेस्ट मैच में उनका वह अग्रेशन नजर नहीं आएगा. कोहली ने अपने पसंदीदा फॉर्मेट को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है. दिग्गज बल्लेबाज के एलान के बाद उनकी पत्नी और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने भी एक भावुक पोस्ट किया है. अनुष्का ने इस पोस्ट में बताया कि कोहली के लिए टेस्ट क्रिकेट हमेशा से उनका पसंदीदा फॉर्मेट था.

अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम पर अपनी और कोहली की तस्वीर शेयर की. यह तस्वीर साल 2018 के बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की जीत के बाद की है. तस्वीर में विराट कोहली टेस्ट जर्सी में नजर आ रहे हैं. अनुष्का ने कैप्शन में लिखा,

वह तुम्हारे रिकॉर्ड्स और माइलस्टोन के बारे में बात करेंगे. लेकिन मैं उन आंसू को याद रखूंगी जो तुमने दिखाए नहीं, वह लड़ाई जो किसी ने नहीं देखी, वह प्यार जो तुमने इस फॉर्मेट को दिया. मैं जानती हूं इन सब चीजों ने तुमसे कितना कुछ लिया. हर टेस्ट सीरीज के बाद तुम थोड़ा और समझदार और विनम्र होकर लौटते थे. तुम्हें इस तरह बेहतर होते देखना एक खास अनुभव है.

यह भी पढ़ें - पाकिस्तान पर कार्रवाई की बात कर रही थी सेना, अचानक कोहली का नाम क्यों ले लिया... 

अनुष्का ने अपने पोस्ट में यह भी लिखा कि उन्हें हमेशा लगता था कि कोहली टेस्ट के जरिए ही क्रिकेट को अलविदा कहेंगे यानी सबसे आखिर में टेस्ट से संन्यास लेंगे. हालांकि कोहली अब वनडे फॉर्मेट के साथ क्रिकेट से संन्यास लेंगे.

मैंने हमेशा यह सोचा था कि तुम टेस्ट के जरिए ही क्रिकेट को अलविदा कहोगे लेकिन तुमने हमेशा अपने दिल की सुनी है. तो मैं बस यही कहूंगी कि आपने यह गुडबाय कमाया है. 

विराट कोहली का टेस्ट प्रदर्शन 

कोहली का करियर 14 साल का रहा लेकिन 2016 से 2018 के बीच उन्होंने रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन किया.  उन्होंने लगातार दो साल तक 75 से अधिक औसत बनाए और इन तीन सालों में अपने टेस्ट के 30 में से 14 शतक लगाए. पिछले चार सालों में उनकी फॉर्म में गिरावट आई और साउथ अफ्रीका में सीरीज गंवाने के बाद 2022 में उन्होंने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में उनका बल्ला ज्यादा नहीं चला और वह केवल एक ही शतक लगा पाए. इसके बाद से ही उनके संन्यास को लेकर अटकलें शुरू हो गई थीं.

वीडियो: टेस्ट क्रिकेट से संन्यास पर विराट कोहली ने BCCI से क्या कहा?