वर्ल्ड कप 2003: चामिंडा वास ने बांग्लादेश के ख़िलाफ़ पहले ही ओवर में लिए 4 विकेट
वर्ल्ड कप के मैचों में में यह तीसरी हैट्रिक थी.
किसी भी वनडे मैच की पहली तीन गेंदों पर तीन विकेट. यानी 0/3. गेंदबाज थे श्रीलंका के चामिंडा वास. विरोधी टीम बांग्लादेश. दिन था 14 फरवरी 2003. साउथ अफ्रीका में हो रहे उस वर्ल्ड कप का ये मुकाबला चामिंडा वास के इस रिकॉर्ड के चलते यादगार हो गया. रिकॉर्ड बना मैच की पहली तीन गेंदों पर तीन विकेट लेने का. उस मैच में वास ने 25 रन देकर 6 विकेट लिए थे. देखिए वीडियो.