The Lallantop

भारतीय ड्रोन्स को रोका क्यों नहीं? पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने ऐसा समझाया कि किसी को समझ नहीं आया

पाकिस्तान ने भारत के ड्रोन हमलों को जवाब क्यों नहीं दिया? इस पर वहां के रक्षामंत्री ने हास्यास्पद जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने इसलिए भारतीय ड्रोन नहीं मारे क्योंकि इससे उन्हें उनकी लोकेशन का पता चल जाता.

post-main-image
ख्वाजा आसिफ ने बताया कि पाकिस्तान ने भारतीय ड्रोन क्यों मारे? (India Today)

‘हमने इंडियन ड्रोन्स को इसलिए मार नहीं गिराया क्योंकि वो हमारे एयर डिफेंस सिस्टम की लोकेशन जान जाते.’ पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कोई जोक तो नहीं मारा, लेकिन उनकी बात को लिया इसी तरह जा रहा है. लोगों को समझ नहीं आ रहा कि वो पाकिस्तानी सरकार फौज की रणनीति की तारीफ कर रहे थे या कमियां बता रहे थे.

बीती 8 मई की रात भारत के जवाबी हमले के बाद 9 मई को ख्वाजा आसिफ पाकिस्तान की संसद को संबोधित कर रहे थे. वह इस सवाल का जवाब दे रहे थे कि भारत के ड्रोन हमले पर पाकिस्तान ने जवाब क्यों नहीं दिया. आसिफ बोले कि ऐसा करने से उनकी लोकेशन लीक हो जाती. इसलिए भारत ड्रोन को इंटरसेप्ट करने की कोशिश नहीं की गई.

ख्वाजा आसिफ ने क्या कहा?

पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है. आतंकवादी हमले का जवाब देने के लिए भारत ने 6-7 मई की रात पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर हमले किए थे. इसके बाद बौखलाए पाकिस्तान ने भारत के आबादी वाले इलाकों में ड्रोन बरसाने शुरू कर दिए. भारतीय वायुसेना ने न सिर्फ इसका मुंहतोड़ जवाब दिया बल्कि जवाबी हमला करते हुए लाहौर का एयर डिफेंस सिस्टम तबाह भी कर दिया. इसके अलावा रावलपिंडी, सियालकोट और कराची जैसे शहरों में भी भारतीय सेना ने ड्रोन बरसाए.

इसी पर नेशनल असेंबली को एड्रेस करते हुए ख्वाजा आसिफ ने कहा,

जो ड्रोन हमला हुआ, वो बेसिकली हमारी जो लोकेशन है, उसको डिटेक्ट करने के लिए किया गया. ये एक टेक्नीकल चीज है जो मैं उस तरह एक्सप्लेन नहीं कर सकता. इसलिए उनको INTERCEPT नहीं किया गया ताकि हमारी लोकेशन्स लीक न हों या वो लोकेट न हों... और जब वो एक सेफ लिमिट में आए तब हमने उनको मार गिराया

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री का यह ‘कन्फ्यूजिंग’ कॉमेंट जल्द ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. लोग इसे लेकर आसिफ का मजाक उड़ाने लगे. 

हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान के रक्षामंत्री ने ऐसा हास्यास्पद बयान दिया हो. इससे पहले भी वह CNN पर फेक न्यूज फैलाने की कोशिश करते हुए पकड़े गए थे. CNN से बात करते हुए आसिफ दावा कर रहे थे कि पाकिस्तान ने 5 भारतीय लड़ाकू विमानों को मार गिराया है. जब उनसे इसके सबूत मांगे गए तो उन्होंने अजीबोगरीब तर्क दिया, कहा, 

ये सब सोशल मीडिया पर है. हमारे नहीं बल्कि उनके (भारत के) सोशल मीडिया पर है. इंडियन जेट्स से मलबे गिरे हैं, जो भारत की मीडिया में दिखाए जा रहे हैं.

ख्वाजा के इस जवाब पर CNN एंकर भी नाराज हो गईं। उन्होंने तुरंत टोकते हुए कहा, "हमने आपको यहां सोशल मीडिया कॉन्टेंट के बारे में बात करने के लिए नहीं कहा."

इससे पहले ख्वाजा आसिफ ने SKY न्यूज को दिए इंटरव्यू में खुले तौर पर ये स्वीकार किया था कि पाकिस्तान 30 सालों से अमेरिका और पश्चिमी देशों के कहने पर आतंकवाद को प्रायोजित करने में शामिल रहा है. हालांकि, इन देशों ने कभी भी उनके बयान का समर्थन या सत्यापन नहीं किया. 

वीडियो: ग्राउंड रिपोर्ट: जहां पाकिस्तान का ड्रोन गिरा, वहां लल्लनटॉप को क्या दिखा?

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स