The Lallantop

रोहित-विराट अगला वर्ल्ड कप खेलेंगे या नहीं? गंभीर ने दोनों को बड़ा मैसेज दे दिया

Gautam Gambhir On Virat and Rohit: गौतम गंभीर ने दावा किया कि इंग्लैंड के आगामी टेस्ट दौरे के लिए इन दो सीनियर बल्लेबाजों को चुना जाए या नहीं, यह तय करने में उनका कोई रोल नहीं है. इन दोनों खिलाड़ियों के वनडे वर्ल्ड कप खेलने को लेकर भी उन्होंने बड़ा बयान दिया है.

Advertisement
post-main-image
एक टीवी इंटरव्यू के दौरान बोले गौतम गंभीर. (फाइल फोटो)

7 मई को स्टार बैटर रोहित शर्मा (Rohit Sharma Retirement) ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने का एलान किया. उनके इस एलान से पहले यह ख़बर आई कि BCCI उन्हें टेस्ट टीम की कप्तानी नहीं देगा. रोहित टी-20 से पहले ही संन्यास ले चुके हैं. अब उनके पास सिर्फ वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट ही बचा है. दूसरी तरफ विराट कोहली (Virat Kohli) भी टी-20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट ले चुके हैं. 2027 के वनडे वर्ल्ड कप के लिए चुने जाने को लेकर दोनों खिलाड़ियों (Virat Rohit 2027 World Cup) की फिटनेस और परफॉर्मेंस की चर्चा गाहे-बगाहे होती रहती है. इस बीच टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir On Virat and Rohit) का दिलचस्प बयान सामने आया है.   

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

ABP न्यूज़ के समिट में बात करते हुए गौतम गंभीर ने कहा, 

जब तक वे (रोहित और कोहली) अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, उन्हें टीम का हिस्सा बने रहना चाहिए. सबसे अहम है कि दोनों का प्रदर्शन कैसा है. आप कब खेलना शुरू करते हैं और कब खत्म करते हैं, यह आपका व्यक्तिगत फैसला है.  

Advertisement

उन्होंने आगे कहा, “कोई कोच, कोई सिलेक्टर या BCCI आपको यह नहीं बता सकता कि आपको कब खेलना बंद कर देना चाहिए. अगर आप अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो 40 की उम्र में क्या, आप 45 साल तक खेल सकते हैं, आपको कौन रोक रहा है?”

उन्होंने दावा किया कि इंग्लैंड के आगामी टेस्ट दौरे के लिए इन दो सीनियर बल्लेबाजों को चुना जाए या नहीं, यह तय करने में उनका कोई रोल नहीं है. गंभीर ने कहा, 

सबसे पहली बात, कोच का काम टीम सिलेक्ट करना नहीं है. सिलेक्टर्स का काम टीम चुनना है. कोच सिर्फ उन 11 खिलाड़ियों को चुनता है जो मैच खेलेंगे. न तो मुझसे पहले आए कोच सिलेक्टर्स थे और न ही मैं सिलेक्टर हूं.

Advertisement

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज़ के दौरान विराट और रोहित की परफॉर्मेंस की काफी आलोचना हुई थी. लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों ने अच्छा प्रदर्शन किया. इस पर गंभीर ने कहा, 

दुनिया ने देखा कि उन दोनों ने चैंपियंस ट्रॉफी में कैसा प्रदर्शन किया. वे जब तक परफॉर्म करते रहेंगे, खेलते रहेंगे. 

फेयरवेल पर क्या बोले गंभीर?

गंभीर ने खिलाड़ियों के पहले से तय फेयरवेल की बात को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि कोई भी क्रिकेटर इसे अपनी बकेट लिस्ट में नहीं रखता. कोई भी खिलाड़ी शानदार विदाई के बारे में सोचकर क्रिकेट नहीं खेलता. 

गंभीर ने आगे कहा, “फेयरवेल के बजाय हमें यह याद रखने की कोशिश करनी चाहिए कि उन्होंने देश के लिए कैसे और किन परिस्थितियों में मैच जीते हैं. अगर उन्होंने देश के लिए योगदान दिया है तो यह अपने आप में एक बड़ा फेयरवेल है. क्या देशवासियों के प्यार से बड़ी कोई ट्रॉफी हो सकती है?”

गौरतलब है कि दोनों ही खिलाड़ी 2023 वनडे वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा थे. इंडिया ने वर्ल्ड कप के सभी मैच जीते थे. बावजूद इसके बहुत क्लोज़ आकर टूर्नामेंट का फाइनल हार गया था. ऐसे में दोनों खिलाड़ियों के मन में यह वर्ल्ड कप ट्रॉफी न जीत पाने की टीस है. 2027 वनडे वर्ल्ड कप दोनों खिलाड़ियों की टीस मिटाने का कारण बन सकता है.

वीडियो: ऑपरेशन सिंदूर पर राजनाथ ने अशोक वाटिका का उदाहरण क्यों दिया?

Advertisement