हुरून इंडिया और एडेलगिव फाउंडेशन मिलकर हर साल सबसे ज्यादा डोनेट करने वालों की लिस्ट निकालते हैं, जिसका नाम है एडेलगिव हुरून इंडिया फिलानथ्रॉपी लिस्ट. 10 नवंबर, मंगलवार को इसका सातवां एडिशन जारी हुआ, जिसमें विप्रो के फाउंडर और चेयरमैन अजीम प्रेमजी ने पहला स्थान हासिल किया है. अगर उनका एवरेज निकालें, तो हर दिन उन्होंने 22 करोड़ रुपये दान किए. देखिए वीडियो.
देश के टॉप 10 दानवीरों की लिस्ट में पहले नंबर पर कौन और आखिरी पर कौन, जानिए
लिस्ट में सबसे ऊपर रहने वाले ने औसतन हर रोज़ 22 करोड़ रुपये दान किये.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement