राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने अचानक ही राजस्थान रॉयल्स कोच पद से इस्तीफा दे दिया था. 30 अगस्त को फ्रैंचाइज ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए खुद इस बात की जानकारी दी. द्रविड़ ने अचानक ये फैसला क्यों लिया, ये तब पता नहीं चल पाया था. लेकिन अब इसके पीछे की असली कहानी सामने आई है.
राजस्थान रॉयल्स से अचानक क्यों अलग हुए द्रविड़, अंदरूनी लड़ाई बनी वजह?
Rahul Dravid ने अचानक ही राजस्थान रॉयल्स कोच पद से इस्तीफा दे दिया था. द्रविड़ ने अचानक ये फैसला क्यों लिया, ये तब पता नहीं चल पाया था. लेकिन अब इसके पीछे की असली कहानी सामने आई है.


क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक राहुल द्रविड़ ने अंदरूनी लड़ाई के चलते ये फैसला लिया है. रिपोर्ट में बताया गया कि फ्रैंचाइज के भीतर कप्तानी को लेकर अलग-अलग सोच उभरकर सामने आई थी. एक ग्रुप रियान पराग को कप्तानी दिए जाने का सपोर्ट कर रहा था, जबकि दूसरा ग्रुप यशस्वी जायसवाल को भविष्य का लीडर मान रहा था. वहीं एक तीसरा ग्रुप भी था, जो चाहता था कि संजू सैमसन ही कप्तान बने रहें. माना जा रहा है कि टीम में इसी तरह की गुटबाजी के कारण द्रविड़ ने इस्तीफा दे दिया.
ये भी पढ़ें: राहुल द्रविड़ ने छोड़ा राजस्थान रॉयल्स के कोच का पद, क्या वजह पता चली?
दरअसल, संजू सैमसन पिछले सीजन चोट की वजह से कुछ मुकाबलों में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं रहे थे. इस दौरान टीम की कप्तानी रियान पराग ने संभाली थी. लेकिन इस दौरान टीम में जो कुछ हुआ उससे सैमसन काफी नाखुश थे. हाल ही में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा भी किया गया था कि कप्तान Sanju Samson ने टीम से अलग होने की इच्छा जताई थी. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसन के चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से जुड़ने की सुगबुगाहट है. उन्होंने IPL 2025 खत्म होने के बाद अमेरिका में मेजर लीग क्रिकेट सीजन (MLC) के दौरान CSK कोच स्टीफन फ्लेमिंग और टीम मैनेजमेंट से मीटिंग भी की थी.
हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को राजस्थान फ्रैंचाइज की तरफ से एक बड़ा पद ऑफर किया गया था, लेकिन उन्होंने इसे स्वीकार नहीं किया. राजस्थान रॉयल्स की तरफ से सोशल मीडिया पर जारी प्रेस रिलीज में कहा गया,
हेड कोच राहुल द्रविड़ IPL 2026 से पहले फ्रेंचाइज़ी के साथ अपना कार्यकाल समाप्त करेंगे. Rahul Dravid कई सालों से राजस्थान रॉयल्स की जर्नी का अहम हिस्सा रहे हैं. उनकी लीडरशिप ने एक पूरी जनरेशन के खिलाड़ियों को प्रभावित किया है. स्क्वॉड में मजबूत वैल्यूज़ डाली हैं और फ्रेंचाइज़ी की कल्चर पर गहरी छाप छोड़ी है.
बताते चलें कि राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन IPL 2025 में अच्छा नहीं रहा था. Dravid के हेड कोच रहते हुए राजस्थान की टीम उम्मीद के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सकी थी. टीम IPL 2025 में चौदह मैचों में चार जीत और दस हार के साथ आठ अंक लेकर नौवें स्थान पर रही थी.
वीडियो: राहुल द्रविड़ ने छोड़ा राजस्थान रॉयल्स के कोच का पद, क्या वजह क्या पता चली?