क्या है नेटफ्लिक्स जो टीवी को वैसे ही निगल जाएगा, जैसे टीवी रेडियो को खा गया!
दुनिया में सबसे बड़ी ऑनलाइन मीडिया सर्विस प्रोवाइडर कौन है ?
नेटफ्लिक्स की शुरुआत हुई थी साल 1997 में. तब ये किराए पर डीवीडी उपल्बध करवाती थी. तब इंटरनेट था नहीं. जब एक पहचान बन गई, तो मेल के द्वारा डीवीडी घर-घर पहुंचाने का काम शुरू कर दिया. इस बिज़नेस आइडिया से इनकी धमक घर-घर तक पहुंच गई. मार्केट में पांव जम गया. फिर शुरू हुआ वीडियो ऑन डिमांड यानी जो प्रोग्राम जब देखना चाहें, तब देखें वाली सर्विस. उस ने
नेटफ्लिक्स का पूरा इतिहास इस वीडियो में है.