भारतीय क्रिकेट फैन्स जब लॉर्ड्स की हार के गम में डूबे थे. उसी समय किंग्सटन जमैका में रिकॉर्ड बुक के कई कोरे पन्ने रंगीन कर दिए. पिंक बॉल टेस्ट के इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया (Australia vs West Indies) ने वेस्टइंडीज को महज 27 रनों पर समेट दिया. इस मैच में स्कॉट बोलैंड (Scott Boland) ने हैट्रिक बनाया. वहीं मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने पांच विकेट झटककर अपने 100 वें टेस्ट को यादगार बना दिया. यह टेस्ट इतिहास में सिर्फ दूसरा मौका है जब कोई टीम 27 या इससे कम स्कोर पर आउट हुई है. 148 साल के इतिहास में टेस्ट क्रिकेट का सबसे छोटा स्कोर 26 रन है. देखें वीडियो.
स्टार्क को 15 गेंदों में 5 विकेट, बोलेैंड की हैट्रिक, रिकॉर्ड्स की तो झड़ी लग गई
Mitchell Starc ने दूसरी पारी में West Indies को 27 रनों पर समेटने में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने अपने स्पेल की 15 गेंदों के भीतर ही पांच विके चटकाए.
Advertisement
Advertisement
Advertisement