The Lallantop

पंत का विकेट लेने पर आर्चर ने क्यों दिया था सेंडऑफ? वजह पता चल गई है

Lord's Test में Jofra Archer ने 4 साल बाद क्रि‍केट के सबसे लंबे फॉर्मेट में वापसी की. पहले ही मैच में 5 विकेट चटकाकर उन्होंने टीम की जीत में सबसे अहम योगदान दिया. दूसरी इनिंग में उन्होंने टीम इंडिया के प्रमुख बैटर Yashasvi Jaiswal, Rishabh Pant और Washington Sundar को आउट किया.

Advertisement
post-main-image
जोफ्रा आर्चर ने लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी इनिंग में पंत को किया था बोल्ड. (फोटो-PTI)

जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) ने 4 साल बाद टेस्ट क्र‍िकेट में जबरदस्त वापसी की. उन्होंने फुल रिदम में बॉलिंग कर लॉर्ड्स टेस्ट (Lord's Test) में इंग्लैंड की 22 रनों की जीत में अहम रोल निभाया. इंग्ल‍िश पेसर को उनकी स्पीड का खूब लाभ मिल रहा था. दूसरी इनिंग में उन्होंने टीम इंडिया के तीन प्रमुख बैटर्स यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal), ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और वॉश‍िंगटन सुंदर (Washington Sundar) का विकेट लेकर टीम इंडिया के चेज की उम्मीदों पर पानी फेर दिया.

Advertisement

5वें दिन उन्होंने कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के साथ बॉलिंग की शुरुआत की. रन चेज में टीम इंडिया के सबसे प्रमुख बैटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को उन्होंने 12 गेंद के भीतर बोल्ड कर मैच में इंग्लैंड का पलड़ा भारी कर दिया. उनकी बॉल हल्की सी मूव हुई और पंत का ऑफ स्टंप लेकर उड़ गई. इसके बाद आर्चर पंत के पास गए और उन्हें सेंडऑफ दिया. इसे लेकर आर्चर ने बताया कि उनके इतने आक्रामक होने का कारण क्या था.

आर्चर ने क्या बताया?

आउट होने से एक बॉल पहले ही पंत ने आगे बढ़कर आर्चर का चौका लगाया था. जब अगली बॉल पर उन्होंने पंत को बोल्ड किया तब वो काफी एग्रेसिव दिखे थे. उन्होंने पंत को सेंडऑफ देने के दौरान कुछ कहा भी था. इसे लेकर Sky Sports के साथ बातचीत में उन्होंने बताया, 

Advertisement

मैंने उन्हें जाकर कहा था अब क्यों नहीं शॉट लगाया. मैं थोड़ा स्ट्रगल कर रहा था. मेरी एक फुल बॉल पर उन्होंने आगे बढ़कर चौका लगा दिया जिससे मैं थोड़ा चिढ़ गया था. इसलिए जब बॉल स्लोप से कटकर अंदर आई मैं बहुत शुक्रगुजार था. मुझे लगता है कि इससे टीम को जीतने के लिए वो एनर्जी मिली.

ये भी पढ़ें : 'थोड़ा रिस्क लेना चाहिए था...' जडेजा की बैटिंग पर दिग्गज क्रिकेटर ने सवाल उठा दिए!

Advertisement

रवींद्र जडेजा की जबरदस्त फिफ्टी के बावजूद टीम इंडिया ये मुकाबला 22 रनों से हार गई. 193 के टारगेट को चेज करते हुए टीम 170 पर ऑलआउट हो गई. इस जीत के साथ ही एंडरसन-तेंदुलकर टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड 2-1 से आगे बढ़ गई है. आर्चर ने 5वें दिन सिर्फ पंत को आउट नहीं किया. उन्होंने शानदार एथलेटिसिज्म को प्रदर्श‍ित कर वॉशिंगटन सुंदर को भी चलता कर दिया. सुंदर खाता भी नहीं खोल सके. टेस्ट करियर का सबसे तेज स्पेल डालने वाले आर्चर ने बताया कि वो वापसी को लेकर इमोशनल थे. आर्चर ने कहा, 

बहुत दिनों से मुझे वापसी का इंतज़ार था. मुझे काफी रिहैब करना पड़ा. बहुत ट्रेनिंग करनी पड़ी, लेकिन ऐसे ही मोमेंट्स पूरी मेहनत को सफल बना देते हैं. ये एक लंबी जर्नी थी और इमोशनल भी. मैंने पूरी कोश‍िश की कि वापसी के दौरान मैं इमोशनल न होऊं. हालांकि, जब मुझे पहला विकेट मिला सारा इमोशन हवा हो गया. मैं बता नहीं सकता मैं‍ कितना खुश था. दर्शकों ने मेरा बढ़िया उत्साहवर्धन किया.  

अगला मुकाबला 23 जुलाई से

जोफ्रा आर्चर ने दोनों ही इनिंग्स में यशस्वी जायसवाल को चलता कर टीम इंडिया को बड़ा शुरुआती झटका दिया. वरना शुरुआती दोनों टेस्ट मैच में यशस्वी ने पहली इनिंग में जबरदस्त बैटिंग की थी. हेडिंग्ले में उन्होंने शतक जड़ा था, जबकि एजबेस्टन में उन्होंने 88 रन बनाए थे. अगला मुकाबला अब 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में है. टीम इंडिया के पास रिकवर होने के लिए एक सप्ताह से ज़्यादा समय है. ऐसे में ये देखना होगा कि टीम जोफ्रा के ख‍िलाफ किस रणनीति के साथ उतरती है. 

वीडियो: DRS के लिए कप्तान सुभमन गिल के सामने अड़ गए मोहम्मद सिराज

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement