The Lallantop

आखिरी पड़ाव से 25 कदम की दूरी पर गाड़ी ने खोया कंट्रोल, 150 फीट नीचे नदी में गिरी, 8 की मौत

घटना पिथौरागढ़ के मुवानी इलाके की है. हादसे से पहले मैक्स गाड़ी मुवानी से बोकटा गांव की ओर जा रही थी. तभी थल-पिथौरागढ़ मोटर रोड पर पड़ने वाले सोनी पुल के पास गाड़ी अपना नियंत्रण खोकर नदी में गिर गई. उस समय गाड़ी में 13 लोग सवार थे.

Advertisement
post-main-image
पिथौरागढ़ के मुवानी इलाके की सोन पुल में सड़क हादसे की बाद की तस्वीर. (क्रेडिट - इंडिया टुडे)

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में एक मैक्स गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. इस घटना में आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस रेस्क्यू टीम की मदद से बचाव अभियान चला रही है. साथ ही मृतकों की पहचान की जा रही है.

Advertisement

इंडिया टुडे से जुड़े राकेश पंत की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना पिथौरागढ़ के मुवानी इलाके की है. हादसे से पहले मैक्स गाड़ी मुवानी से बोकटा गांव की ओर जा रही थी. तभी थल-पिथौरागढ़ मोटर रोड पर पड़ने वाले सोनी पुल के पास गाड़ी अपना नियंत्रण खोकर नदी में गिर गई. उस समय गाड़ी में 13 लोग सवार थे.

रिपोर्ट के मुताबिक, हादसे के वक्त गाड़ी अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंचने से महज ‘25 कदम’ ही दूर थी, तभी वो भंडारी गांव के पुल की ओर ठीक तरीके से मुड़ नहीं पाई और सोनी पुल से नीचे गिर गई. दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, गाड़ी जिस पुल से गिरी वहां से नदी 150 फीट नीचे बताई जा रही है.

Advertisement

खबर लिखे जाने तक इस एक्सीडेंट में आठ लोगों की मौत की पुष्टि की गई थी. आसपास के लोगों और बचाव दल की मदद से पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. सभी शवों को बाहर निकाल लिया गया है. तीन घायलों को खाई से निकालकर पास के हॉस्पिटल पहुंचाया गया है. उनका इलाज जारी है. 

इस घटना पर राज्य के CM पुष्कर सिंह धामी ने भी संवेदना व्यक्त की. उन्होंने एक्स पर लिखा,

“जनपद पिथौरागढ़ के मुवानी क्षेत्र में वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने का अत्यंत दु:खद समाचार मिला. ईश्वर से प्रार्थना है कि दुर्घटना में दिवंगत हुए लोगों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें. जिला प्रशासन को घायलों के उचित उपचार हेतु निर्देश दिए हैं, सभी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं.”

Advertisement

पिथौरागढ़ की एसपी रेखा यादव ने भी घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मृतकों की पहचान कर रही है.

वीडियो: कांगड़ा में पैराग्लाइडिंग के दौरान एक और टूरिस्ट की मौत

Advertisement