लॉर्ड्स टेस्ट (Lord's Test) में हार के साथ टीम इंडिया अब एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी (Anderson-Tendulkar Trophy) में 2-1 से पिछड़ गई है. हेडिंग्ले की तरह लॉर्ड्स में भी डोमिनेट करने के बावजूद टीम मुकाबला हार गई. टीम इंडिया तब चौथी इनिंग में 372 रन नहीं बचा सकी थी. यहां 193 रन के टारगेट को चेज करते हुए टीम इंडिया 170 रन पर ऑलआउट हो गई. टीम की ओर से सबसे ज्यादा 61 रन रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने बनाए. वहीं, इंग्लैंड की ओर से जोफ्रा आर्चर और कप्तान बेन स्टोक्स ने 3 और ब्राइडन कार्स ने दो विकेट चटकाए.
रोमांचक लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया को मिली 22 रन से हार, टेलेंडर्स का जज्बा देख अंग्रेज भी हो गए हैरान!
Lord's Test में हार के साथ टीम इंडिया अब Anderson-Tendulkar Trophy में 2-1 से पिछड़ गई है. हेडिंग्ले की तरह लॉर्ड्स में भी डोमिनेट करने के बावजूद टीम मुकाबला हार गई. 193 रन के टारगेट को चेज करते हुए टीम इंडिया 170 रन पर ऑलआउट हो गई.
.webp?width=360)
अंतिम दिन टीम इंडिया को जीत के लिए 135 रन चाहिए थे. वहीं, इंग्लैंड को 6 विकेट की दरकार थी. पहले से पता था कि टीम का पूरा दारोमदार केएल राहुल और ऋषभ पंत के कंधों पर ही होने वाला है. दोनों ने 4 विकेट पर 58 रन से आगे खेलना शुरू किया. चौथे दिन के खेल के खत्म होने समय 17.4 ओवर का खेल हो चुका था. शुरुआती तीन ओवर देखकर बिल्कुल नहीं लगा कि बॉलर्स को पिच से कोई भी मदद मिल रही है. लेकिन, 21वें ओवर की 5वीं बॉल पर आर्चर ने पंत के खिलाफ ऐसी जबरदस्त बॉल फेंकी, जिसका उनके पास कोई जवाब नहीं था. बॉल उन्हें चकमा देकर सीधा ऑफ स्टंप पर जाकर लगी.
ये भी पढ़ें : सिराज पर फाइन लगने से भड़के ब्रॉड, कहा- तो फिर गाली देने वाले को क्यों बख्शा?
पंत इससे पहले चोट के कारण थोड़े असहज नज़र आ रहे थे. पंत के विकेट से टीम इंडिया उबरी भी नहीं थी कि केएल राहुल को स्टोक्स ने एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. वॉशिंगटन सुंदर भी इससे पहले सेटल होते अगले ओवर में आर्चर ने उन्हें कॉट एंड बोल्ड कर मैच में टीम इंडिया की उम्मीदों को खत्म कर दिया. नीतीश रेड्डी और जडेजा के बीच 30 रनों की साझेदारी हुई, लेकिन लंच से पहले वोक्स ने उन्हें भी कॉट बिहाइंड कराकर मैच में उम्मीदों को लगभग खत्म कर दिया. वहीं, इसके बाद बुमराह और जडेजा ने 9वें विकेट के लिए 35 रन जोड़े, लेकिन दोनों ने लगभग 32 ओवर बैटिंग कर थोड़ी उम्मीद जगाई. हालांकि, स्टोक्स की शॉट पिच बॉलिंग तकनीक ने मैच को इंग्लैंड के नाम करा दिया.
कहां मैच पूरी तरह पलटा?हालांकि, मैच का असली टर्निंग पॉइंट पहली इनिंग में ऋषभ पंत का विकेट था. पहली इनिंग में लंच से पहले केएल राहुल की सेंचुरी पूरी कराने के लिए उन्होंने जबरदस्ती सिंगल लेने की कोशिश की. नतीजा ये हुआ कि बेन स्टोक्स ने उन्हें रन आउट कर दिया. टीम इंडिया आसानी से मैच में बढ़त हासिल कर सकती थी, लेकिन वो ऐसा नहीं कर सकी. पहली इनिंग में टीम इंडिया भी इंग्लैंड के बराबर 387 रन बनाए. साथ ही दूसरा टर्निंग पॉइंट पहली इनिंग में इंग्लैंड की बैटिंग के दौरान 7 विकेट गिरने के बाद 100 अतिरिक्त रन बनाने देना.
वीडियो: लॉर्ड्स टेस्ट में वाशिंगटन सुंदर का कमाल, इंग्लैंड को 192 पर समेट दिया