पश्चिमी दिल्ली के ख्याला इलाके में आपसी झगड़े में दो पुराने दोस्तों ने एक-दूसरे को चाकू मार दिया. घटना में दोनों दोस्तों की जान चली गई. पुलिस ने बताया कि दोनों एक पार्क में बैठे थे. तभी किसी बात को लेकर दोनों में बहस शुरू हो गई. इसके बाद उन्होंने एक-दूसरे पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. आसपास के लोग उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया.
10 सालों से दोस्त थे, पार्क में पैसों पर झगड़ा हुआ, दोनों ने चाकू चला दिए, कोई नहीं बचा
मृतकों की पहचान संदीप और आरिफ के रूप में हुई है. पुलिस उपायुक्त विचित्र वीर ने बताया कि दोनों युवक अच्छे दोस्त थे. घटना वाले दिन दोनों पार्क में बैठे थे. इसी दौरान उनमें आपस में किसी बात को लेकर बहस हुई. इसके बाद विवाद हाथापाई में बदल गया. फिर दोनों ने एक-दूसरे पर धारदार हथियार से हमला कर दिया.
.webp?width=360)
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक घटना रविवार, 13 जुलाई रात 10 बजे की है. मृतकों की पहचान संदीप और आरिफ के रूप में हुई है. पुलिस उपायुक्त विचित्र वीर ने बताया कि दोनों युवक अच्छे दोस्त थे. घटना वाले दिन दोनों पार्क में बैठे थे. इसी दौरान उनमें आपस में किसी बात को लेकर बहस हुई. इसके बाद विवाद हाथापाई में बदल गया. फिर दोनों ने एक-दूसरे पर धारदार हथियार से हमला कर दिया.
अधिकारी ने आगे बताया कि पार्क के आसपास के लोगों ने दोनों को घायल अवस्था में पड़ा देखा. इसके बाद उन्हें दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां से स्थानीय लोगों ने रात करीब 11 बजे पुलिस को सूचना दी थी. अगली सुबह इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई.
पुलिस ने इस घटना के बाद आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक किए. इसमें दोनों आपस में बहस करते दिख रहे हैं. इसके बाद सफेद जैकेट पहने एक व्यक्ति, दूसरे की ओर चाकू लेकर भागता दिखाई दे रहा है. पुलिस ने बताया कि दोनों ख्याला बी ब्लॉक के रहने वाले थे. दोनों का परिवार एक ही गली में रहता है. पुलिस ने यह भी बताया कि दोनों मृतकों की शादी हो चुकी थी और उनके बच्चे भी हैं.
वहीं मृतक संदीप के भाई कुलदीप ने बताया कि दोनों में झगड़ा 5 लाख रुपये के कर्ज को लेकर हुआ. दोनों एक-दूसरे को पिछले 10 सालों से जानते थे. कुलदीप के मुताबिक, एक साल पहले मृतक आरिफ को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. तब उसकी जमानत के लिए 5 लाख रुपये संदीप ने दिए थे. कुलदीप ने बताया कि वही पैसा संदीप वापस मांग रहा था. मृतक के भाई ने आगे बताया कि उनकी मां लकवाग्रस्त हैं इसलिए उनके भाई को पैसों की जरूरत थी.
हालांकि पुलिस दोनों के बीच हुए झगड़े की असल वजह जानने के लिए परिजनों और पड़ोसियों से पूछताछ कर रही है. उनके शवों को DDU अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रख दिया गया है.
वीडियो: दिल्ली में गाड़ियों को लेकर नया नियम, कब से बंद होंगी पुरानी गाड़ियां?