The Lallantop
Logo

स्वानंद किरकिरे ने बताया, हिंदी के मुकाबले मराठी फिल्में इतनी अच्छी क्यों होती हैं?

जानिए कैसे लिखा गया, बावरा मन देखने चला एक सपना?

स्वानंद किरकिरे. 'बावरा मन,' 'खोया-खोया चांद' और 'ओ री चिरैया' जैसे गाने लिखने वाले मशहूर गीतकार. लल्लनटॉप अड्डे पर आए. हमने उनसे खूब सारी बातें की. गीतों को लेकर ही नहीं बल्कि उनकी एक्टिंग को लेकर. जिसके बारे में लोगों को कम ही पता है. मराठी फिल्मों को लेकर, रिमिक्स गानों को लेकर. देखिए स्वानंद किरकिरे का इंटरव्यू.