T20 World Cup Final शुरू होने में कुछ ही घंटे बाक़ी हैं. भारत और साउथ अफ़्रीका की टीम्स इस बड़े मैच की तैयारियों में लगी हैं. लेकिन मैच पर बारिश का साया भी मंडरा रहा है. बाबेडोस में होने वाला ये मैच बारिश से पूरी तरह धुल सकता है. और अगर ऐसा हुआ, तो क्या होगा. चलिए देख लेते हैं. साउथ अफ़्रीका वाले पहली बार किसी ICC इवेंट के फ़ाइनल में पहुंचे हैं. इससे पहले इनकी मेंस टीम ने कभी भी किसी वनडे या T20 वर्ल्ड कप का फ़ाइनल नहीं खेला है. जबकि भारतीय टीम ने 2007 में T20 World Cup जीता था. ये इस फ़ॉर्मेट का पहला वर्ल्ड कप था. देखें वीडियो.