The Lallantop

'मुझे ये जिम्मेदारी...' रिंकू सिंह सिर्फ बैटिंग ही नहीं, कुछ इस तरीके से भी KKR को मैच जीता सकते हैं

KKR vs RR के बीच रोमांचक मुकाबले में Rinku Singh अनसंग हीरो साबित हुए. रिंकू ने इस शानदार काम के जरिए अपनी टीम को मैच में जीत दिला दी.

post-main-image
रिंकू सिंह ने अंतिम दो ओवर में KKR के लिए दो चौके बचाए. (फोटो-PTI)

कैचेज विन मैचेज! ये कहावत आपने मैच में कॉमेंट्री के दौरान काफी बार सुना होगा. पर कई बार कैच नहीं, बल्कि शानदार फील्डिंग भी मैच जिता देते हैं. ऐसा ही हमें KKR vs RR के रोमांचक मुकाबले में देखने को मिला. जिसमें मैच के 19वें और 20वें ओवर में रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने दो ऐसे चौके बचाए, जो अंत में टीम की एक रन से जीत में निर्णायक साबित हुआ. 

मैच के बाद‍ रिंकू सिंह ने भी इसका जिक्र किया. रिंकू ने मैच के बाद 19वें ओवर में हुए पूरे घटनाक्रम को पूरे विस्तार से बताया. ईडन गार्डेंस में आउटफील्ड बहुत तेज है. ऐसे में दूसरे बॉल पर आए बचाव को लेकर रिंकू ने कहा, 

19वें ओवर में बाउंड्री बचाना बहुत जरूरी था. आउटफील्ड में अच्छा करना मेरा रोल है. मुझे ये जिम्मेदारी लेना काफी पसंद है. बैटिंग से ज्यादा मुझे फील्डिंग पसंद है.

मैच के दौरान आंद्रे रसेल ने KKR की ओर से तेजतर्रार बैटिंग की. इसे लेकर रिंकू ने कहा,

रसेल ने मैच में काफी जरूरी रन बनाए. ये सीजन उनके लिए इतना अच्छा नहीं रहा है. उन्होंने बहुत रन नहीं बनाए थे. 

वहीं, अपनी बैटिंग को लेकर रिंकू ने कहा, 

मुझे अंतिम 2 ओवर में बैटिंग करने का मौका मिला. ये मेरे लिए बिल्कुल परफेक्ट स्थ‍िति थी. स्टेज सेट था. हमारी टीम अच्छा खेल रही है. आगे भी हमें इसी तरह बढ़ना होगा. अभी हम एक-एक मैच को लेकर चल रहे हैं. आगे के बारे में ज्यादा नहीं सोच रहे.

ये भी पढ़ें : पराग छक्कों की बरसात करने वाले हैं, ऐसा दो साल पहले ही बता दिया था...अब पोस्ट गजब वायरल है

रिंयान पराग ने क्या कहा?

रोमांचक मुकाबले में हार के बाद RR के स्टैंड इन कैप्टन रियान पराग ने हार की पूरी जिम्मेदारी ली. उन्होंने कहा,

मैं अंतिम 2 ओवर तक रहने की प्लानिंग कर रहा था. लेकिन में 18वें ओवर में आउट हो गया. ये मेरा मिसकैलकुलेशन था. मुझे लगता है कि अंतिम 6 ओवर में हम थोड़ी अलग रणनीति बना सकते थे. शायद कुछ अलग बॉलिंग विकल्प चुन सकते थे. इसके लिए हम खुद जिम्मेदार हैं. 

रियान ने 5 विकेट गिरने के बाद धुआंधार बैटिंग की.  मैच के दौरान उन्होंने 45 बॉल्स में 95 रन बनाए. लेकिन वह RR को जीत नहीं दिला सके.  KKR के लिए आंद्रे रसेल ने 25 बॉल्स में 57 रन बनाए. उनकी बैटिंग की तारीफ करते हुए रियान ने कहा,

रसेल ने 10 बॉल्स में 2 रन बनाए थे. लेकिन इसके बाद उन्होंने ताबड़तोड़ बैटिंग शुरू कर दी. जो देखना बहुत रोमांचक था. यह एक ऐसा मैदान है जहां बहुत छक्के लगते हैं. 

मैच में क्या हुआ?

मैच की बात करें तो, KKR ने पहले बैटिंग करते हुए ईडन गार्डेंस पर 4 विकेट पर 206 रन बनाए. इस दौरान आंद्रे रसेल ने धुआंधार बैटिंग करते हुए 25 बॉल में 57 रन बनाए. अंगकृष रघुवंशी ने भी 31 बॉल्स पर 44 रन बनाए.  टारगेट को चेज करते हुए RR ने जबरदस्त बैटिंग की. हालांकि, RR 20 ओवर में 8 विकेट पर 205 रन ही बना सकी. रोमांचक मुकाबले का KKR ने 1 रन से मैच अपने नाम कर लिया. स्टैंड इन कैप्टन रियान पराग ने 45 बॉल्स में 95 रन बनाए. लेकिन उनके आउट होने के बाद RR चेज को पूरा नहीं कर सकी. बतौर इंपैक्ट प्लेयर आए शुभम दुबे ने अंत‍िम 4 बॉल्स में तीन बाउंड्री लगाई. लेकिन, अंतिम बॉल पर वह 3 रन नहीं बना सके.

वीडियो: IPL 2025 की पहली हैट्रिक, चहल ने चेन्नई को गजब लपेटा

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स