AMU के छात्रसंघ हॉल में जिन्ना की तस्वीर पर लल्लनटॉप की ग्राउंड रिपोर्ट क्या कहती है?
लल्लनटॉप AMU जाकर सारे तथ्य बटोर लाया है, ताकि आप तर्क कर सकें.
Advertisement
1938 में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन ने जिन्ना को आजीवन सदस्य बनाया. उनकी भी फोटो यूनियन हॉल में लगी. जिन्ना की ये तस्वीर विवाद का मुद्दा बनी हुई है. बीजेपी सांसद सतीश गौतम ने 1 मई, 2018 को AMU के कुलपति को चिट्ठी लिखकर फोटो हटाने की मांग की है. खबर फैली तो विवाद हुआ. इसीलिए दी लल्लनटॉप की टीम अलीगढ़ पहुंची. अलीगढ़ से समेटकर हम जो-जो लाए हैं वो सब इस वीडियो में है.
Advertisement
Advertisement