निखिल
Senior Assistant Editor
निखिल हमारी एडिटोरियल टीम का हिस्सा हैं. ट्रेन से प्रेम करने वाले निखिल हमारे यहां ट्रेनी ही बनकर आए थे. आए, तो गए नहीं. खबर लिखते हैं. तारीख बांचते हैं. रखवाले में नज़र आते हैं और शौक से शूटर हैं. बंदूक वाले नहीं, ट्रबल वाले. नेतानगरी, दी लल्लनटॉप शो, रिपोर्टिंग - जहां ट्रबल आती है, शूट कर देते हैं.