साल 2020-21 की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में चार टेस्ट मैचों की सीरीज में पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए भारत ने 2-1 से जीत दर्ज की. सीरीज के पहले ही टेस्ट में भारत बुरी तरह से हारा. एडिलेड में हुए इस टेस्ट की दूसरी पारी में टीम 36 रन पर ही सिमट गई. और इस बुरी हार के बाद टीम के कैप्टन विराट कोहली भी घर लौट आए. सबने भारत की उम्मीदें खत्म मान लीं. लेकिन टीम इंडिया ने गज़ब वापसी कर सारे आलोचकों को शांत करा दिया. इस जीत के तमाम हीरोज में से एक रविचंद्रन अश्विन ने इंडिया टुडे से बात की है. अश्विन ने इस बातचीत में तमाम मुद्दों पर चर्चा की. सबसे पहले तो उन्होंने उन पलों का ज़िक्र किया जब कोहली की वापसी के बाद लोगों ने खुलकर टीम इंडिया की उम्मीदों को खत्म बता दिया था. देखिए वीडियो.
36 ऑल-आउट के बाद जब कोहली घर लौट आए तो इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को कैसे पीट दिया?
टीम इंडिया को सबसे ज्यादा तकलीफ किस बात ने दी, अश्विन ने बताया.
Advertisement
Advertisement
Advertisement