The Lallantop
Logo

कॉमनवेल्थ खेलों में पीवी सिंधु ने गोल्ड किया अपने नाम, लिया 2014 का बदला

ब्रॉन्ज़ और सिल्वर के बाद अब सिंधु के नाम हुआ गोल्ड.

पीवी सिंधु (PV Sindhu). इंडिया की स्टार बैडमिंटन प्लेयर ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (CWG2022) के विमेन सिंगल्स (Women's Singles) में गोल्ड (Gold) मेडल जीत लिया है. सिंधु ने फाइनल में कनाडा की मिशेल ली को 21-15, 21-13 से हराया. कॉमनवेल्थ गेम्स विमेंस सिंगल्स में ये सिंधु का पहला गोल्ड मेडल है. सिंधु ने 2014 में ब्रॉन्ज़ और 2018 में सिल्वर मेडल जीता था. देखिए वीडियो.