The Lallantop

IND Vs SA चौथा टी20 मैच रद्द होने का जिम्मेदार कौन? कोहरा, स्मॉग या BCCI?

मैच के रद्द होने के बाद दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड की जमकर फजीहत हो रही है. लोग सोशल मीडिया पर BCCI के मैनेजमेंट पर सवाल उठ रहे हैं. सर्दियों में देश के पूर्वी और उत्तरी इलाकों में कोहरा होना बहुत आम बात है. ऐसे में लोग जानना चाहते हैं कि सब कुछ पता होने के बावजूद आखिर मैच ऐसी जगह क्यों कराया जा रहा है.

Advertisement
post-main-image
भारत और साउथ अफ्रीका का चौथा टी20 अंतरराष्ट्रीय रद्द हो गया. (Photo- India today)

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच लखनऊ में खेला जाने वाला चौथा टी20 मैच रद्द हो गया. मैदान पर जरूरत से ज्यादा फॉग के कारण मुकाबले में टॉस तक नहीं हो सका. अंपायर्स का कहना था कि अगर गेंद हवा में मारी जाती है तो धुंध की मोटी परत से फील्डर्स को दिक्कत होगी. इसके बाद 6 बार इंस्पेक्शन हुआ, लेकिन हर बार स्थिति यही थी. आखिरकार साढ़े नौ बजे के इंस्पेक्शन के बाद मैच को रद्द कर दिया गया.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

हार्दिक पंड्या कुछ ही देर के लिए मास्क में नजर आए. कुछ देर बाद जब वो मैदान पर उतरे तो उन्होंने मास्क नहीं पहना हुआ था. पंड्या के अलावा दूसरे भारतीय खिलाड़ी भी बिना मास्क के मैदान पर उतरे थे. साउथ अफ्रीका के खिलाड़ियों ने भी मास्क नहीं पहना हुआ था. 

मैच के रद्द होने के बाद दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड की जमकर फजीहत हो रही है. लोग सोशल मीडिया पर BCCI के मैनेजमेंट पर सवाल उठ रहे हैं. सर्दियों में देश के पूर्वी और उत्तरी इलाकों में कोहरा होना बहुत आम बात है. ऐसे में लोग जानना चाहते हैं कि सब कुछ पता होने के बावजूद आखिर मैच ऐसी जगह क्यों कराया जा रहा है.

Advertisement

अनुज यादव नाम के यूजर के कहा, 

क्या BCCI और मैनेजमेंट को नहीं पता था कि दिसंबर और जनवरी के बीच नॉर्थ इंडिया में फॉग होता है? वेन्यू उसके हिसाब से क्यों नहीं चुने गए?और उन लोगों का क्या जिन्होंने टिकट खरीदा और स्टेडियम गए और समय बर्बाद किया?

हिमांशु परेक नाम के एक अन्य यूजर ने स्क्रीनशॉट शेयर किया जिसमें AQI दिखाया गया था. उन्होंने लिखा,

Advertisement

लखनऊ का AQI, यह स्मॉग है, फॉग नहीं. श्रीलंका के बाद इस बार साउथ अफ्रीका की टीम भारत के प्रदूषण का शिकार बनी है. नॉर्थ इंडिया में मैच खेलना सुरक्षित नहीं है.   

 

सद्दाम नाम के एक अन्य यूजर ने लिखा,

हमें पता है कि भारत में प्रदूषण कैसा है. मैच में पहले देरी होती रही और फिर उसे रद्द कर दिया गया. फॉग जादू से कुछ देर में गायब नहीं होता. फिर भी उन्होंने सबका समय बर्बाद किया. खराब फैसला. 

 

पहले भी मैचों पर दिखा है स्मॉग का असर

कोहरे के कारण अंतरराष्ट्रीय मैच रद्द होने का यह पहला मामला नहीं था. दिसंबर 1998 में, फ़ैसलाबाद में घने कोहरे ने पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के तीसरे टेस्ट मैच को बुरी तरह प्रभावित किया था. विजीबिलिटी इतनी कम थी कि खिलाड़ियों को मैदान पर उतरने में भी कठिनाई हुई. मैच रद्द कर दिया गया, जिस पर कुछ कॉमेंटेटर्स ने आलोचना की. उनका मानना ​​था कि बाद में मौसम में सुधार हुआ और मैच रद्द करने का निर्णय समय से पहले लिया गया था.

इससे पहले भी भारत में मैचों पर फॉग का असर दिखा है. 2023 वर्ल्ड कप के दौरान धर्मशाला में भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच मैच को थोड़ी देर के लिए टाल दिया गया था. वहीं 2017 में भारत और श्रीलंका के बीच दिल्ली में हुए टेस्ट मुकाबले में स्मॉग का असर दिखा.

वीडियो: ब्लाइंड महिला क्रिकेट टीम ने सुनाई भावुक कहानियां

Advertisement