हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने एक बार फिर साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार बैटिंग की. उन्होंने बतौर इंडियन T20I में दूसरी सबसे तेज हाफ सेंचुरी जड़ दी. उन्होंने महज 16 बॉल्स में अपनी हाफ सेंचुरी पूरी कर ली. T20I में ये रिकॉर्ड युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के नाम है, जिन्होंने 12 बॉल्स में ये कारनामा किया था. उन्होंने ये कारनामा इंग्लैंड के खिलाफ डर्बन में किया था, जब लगातार 6 बॉल्स पर 6 छक्के लगाए थे.
16 बॉल्स में 50! हार्दिक ने साउथ अफ्रीका के बॉलर्स को भूत बना दिया
भारतीय ऑलराउंडर Hardik Pandya ने एक बार फिर साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार बैटिंग की. उन्होंने बतौर इंडियन T20I में दूसरी सबसे तेज हाफ सेंचुरी जड़ दी. उनसे आगे अब सिर्फ Yuvraj Singh हैं, जिन्होंने 2007 में ये कारनामा किया था.
.webp?width=360)

हार्दिक मैच में नंबर 5 पर बैटिंग करने आए. 14वें ओवर में उन्होंने जार्ज लिंडे (George Linde) के खिलाफ 2 चौके और इतने ही छक्कों के दम पर महज 7 बॉल्स में 31 रन ठोंक दिए थे. इसके बाद भी वो नहीं रुके. उन्होंने 17वें ओवर में कॉर्बिन बॉश (Corbin Bosch) के खिलाफ 2 छक्के और एक चौका जड़कर अपना माइलस्टोन पूरा किया.
सीरीज में हार्दिक ने बनाए कई रिकॉर्डबडौदा के ऑलराउंडर के लिए ये सीरीज कई माइलस्टोंस पूरे करने वाली रही है. इससे पहले, वो T20I में 100 विकेट पूरा करने वाले भी तीसरे भारतीय बने थे. उनसे पहले अब तक ये कारनामा सिर्फ अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह ने ही किया है. बुमराह ने भी ये रिकॉर्ड इसी सीरीज के दौरान बनाई है. हार्दिक ने ये रिकॉर्ड तीसरे T20I में ट्रिस्टन स्टब्स का विकेट चटकाकर बनाया था. वो ये माइलस्टोन दूसरे T20I में ही पूरा कर लेते, लेकिन उस मैच में वो विकेट नहीं चटका सके थे. वहीं, इसके अलावा हार्दिक ने T20I में 2000 रन भी पूरे कर लिए.
ये भी पढ़ें : T20 में गिल नहीं संजू होने चाहिए पहली पसंद, बुरा मानने वाले आंकड़े देखें
हार्दिक पंड्या को एशिया कप के फाइनल से पहले क्वाड्रिसेप्स में चोट लग गई थी. इसके कारण, लगभग दो महीने वो टीम से बाहर रहे थे. लेकिन, इसी सीरीज के साथ उन्होंने मैदान पर वापसी की है. सीरीज के पहले T20I में वापसी पर हार्दिक ने 28 बॉल्स पर 59 रन ठोक दिए. इसके कारण मुश्किल में दिख रही टीम 6 विकेट पर 175 रन तक पहुंचने में सफल रही. पंड्या ने उस मैच में डेविड मिलर का विकेट भी पहली बॉल पर चटकाया था.
वहीं, इस मैच की बात करें तो, हार्दिक पंड्या के 25 बॉल्स में 63 रन और तिलक वर्मा के 42 बॉल्स में 73 रन की पारियों के दम पर टीम इंडिया ने 231 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 105 रनों की पार्टनरशिप की. वहीं, इसके जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 201 रन ही बना सकी. इसी के साथ टीम इंडिया ने ये सीरीज भी 3-1 से अपने नाम कर ली.
वीडियो: इंडिया ने साउथ अफ्रीका को हराया, T20 में हार्दिक पंड्या ने कौन सा रिकॉर्ड बनाया?


















.webp)



