The Lallantop
Logo

विशाल ने कैसे अपनी फिल्म के लिए रौंसी गांव के लेखक की कहानी को चुना

पटाखा फिल्म बनने के पीछे की कहानी भी फिल्म जितनी ही दिलचस्प है.

Advertisement
फिल्म बन रही है पटाखा. राजस्थान के रौंसी गांव के लेखक चरण सिंह 'पथिक' की कहानी से प्रभावित होकर डायरेक्टर विशाल भारद्वाज ने इसपर फिल्म बनाने का निर्णय किया. बीच में बात टूटी लेकिन अंततः ये फिल्म बनकर तैयार हो गई. फिल्म दो बहनों की कहानी है जो खूब लड़ती हैं. गांव की पृष्ठभूमि में लिखी गई इस कहानी के लिए एक्टर्स ने खूब मेहनत की है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement