भारतीय पहलवान अमन सहरावत ने रेसलिंग में ब्रॉन्ज़ मेडल जीत लिया है. (Aman Sehrawat won Bronze medal). Paris Olympics 2024 के सेमी-फाइनल में जापान के टॉप रेसलर री हिगुची से हारने के बाद ब्रॉन्ज़ मेडल मैच में अमन ने प्युर्तो रिको के डारियन क्रूज़ को 13-5 से हराया. पूरे मैच में अमन ने डारियन पर डॉमिनेट किया. शुरुआत में क्रूज़ ने 57Kg बाउट में अमन पर एकतरफा प्रेशर बनाते हुए पहला पॉइंट लिया. अधिक जानने के लिए देखें वीडियो.
'कुश्ती का वर्चस्व कायम रखा', पीएम मोदी ने अमन सहरावत की जीत पर क्या कहा?
सेमी-फाइनल में जापान के टॉप रेसलर री हिगुची से हारने के बाद ब्रॉन्ज़ मेडल मैच में अमन ने प्युर्तो रिको के डारियन क्रूज़ को 13-5 से हराया. अमन का ये ब्रॉन्ज़ पेरिस ओलंपिक्स में भारत का छठा मेडल है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement