मुंबई के बैटर सरफराज खान की टॉप फॉर्म विजय हजारे ट्रॉफी में जारी है. पंजाब के खिलाफ ग्रुप स्टेज के अंतिम मुकाबले में उन्होंने महज 15 बॉल्स में फिफ्टी ठोक दी. इस दौरान उन्होंने पंजाब के कप्तान अभिषेक शर्मा को उन्हीें के अंदाज में ठोका. 10वें ओवर में उन्होंने अभिषेक के खिलाफ ओवर में 3 छक्के और इतने ही चौके लगाकर 30 रन बटोरे. सरफराज ने मैच के दौरान 20 बॉल्स में 62 रन बनाए. हालांकि, उनकी ये दमदार पारी मुंबई को जीत नहीं दिला सकी. पंजाब ने ये रोमांचक मुकाबला एक रन से जीत लिया.
6,4,6,4,6,4..अभिषेक के सपनों में आएंगे सरफराज! पंजाब के खिलाफ 15 बॉल में ठोकी फिफ्टी
मुंबई के बैटर Sarfaraz Khan की ताबड़तोड़ बैटिंग पंजाब के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी मुकाबले में भी जारी रही. उन्होंने टूर्नामेंट के इतिहास की सबसे तेज फिफ्टी लगा दी.
.webp?width=360)

दरअसल, पंजाब ने पहले बैटिंग करते हुए मुंबई के सामने 217 रनों का टारगेट रखा था. इस स्कोर को चेज करते हुए सरफराज खान ने महज 20 बॉल्स में 7 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 62 रनों की तूफानी पारी खेली. उन्हें मयंक मार्कंडे ने LBW आउट कर दिया. इस दौरान उन्हें कप्तान श्रेयस अय्यर का भी साथ मिला. लेकिन, दोनों के आउट होने के बाद मुंबई लगातार विकेट गंवाती चली गई. पूरी टीम महज 26.2 ओवर में 215 रन पर सिमट गई.

ये भी पढ़ें : न थे कमिंस, न हेजलवुड और न ही लायन, बैजबॉलर्स पर अकेले भारी पड़ गए स्टार्क
मैच की बात करें तो, मुंबई के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी. पंजाब की शुरुआत बेहद खराब रही. कप्तान अभिषेक शर्मा 8 तो प्रभसिमरन सिंह 11 रन बनाकर आउट हो गए. यह दोनों इस सीजन पंजाब के लिए सबसे प्रमुख बैटर रहे हैं. लेकिन, मुंबई के खिलाफ दोनों फ्लॉप रहे. हालांकि, अनमोलप्रीत सिंह और रमनदीप सिंह के अर्धशतकों की मदद से पंजाब की टीम 216 के स्कोर तक पहुंचने में सफल रही. पंजाब की टीम 45.1 ओवर में ही ऑलआउट हो गई.
मुंबई ने जीता हुआ मैच गंवाया217 के टारगेट का पीछा करते हुए मुंबई को अंगकृश रघुवंशी और मुशीर खान ने सधी हुई शुरुआत दी. पहले विकेट के लिए दोनों ने 50 रन जोड़े. नंबर 3 पर आए सरफराज खान ने तो समा ही बांध दिया. अभिषेक के 10वें ओवर में 6,4,6,4,6,4 के रूप में उन्होंने कुल 30 रन बटोर लिए. सरफराज की 62 रनों की तूफानी पारी के दौरान स्ट्राइक रेट 310 का था. सरफराज ने इसी के साथ विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे तेज फिफ्टी लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. उन्होंने बड़ौदा के बैटर अतीत शेठ के 2020-21 में छत्तीसगढ़ के खिलाफ 16 बॉल्स में आई फिफ्टी के रिकॉर्ड को तोड़ दिया.
मैच में मुंबई की टीम आसानी से टारगेट तक पहुंचती दिख रही थी. महज 22 ओवर में टीम ने 200 का आंकड़ा भी पार कर लिया था. लेकिन, कप्तान श्रेयस अय्यर के आउट होते ही पूरी टीम लड़खड़ा गई. महज 15 रन के भीतर टीम ने 5 विकेट गंवा दिए. पंजाब ने रोमांचक मुकाबला महज एक रन से अपने नाम कर लिया. इस जीत के साथ ही पंजाब ग्रुप सी में टॉप पर रहते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में सफल रहा. मुंबई ने भी दूसरे नंबर पर रहते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है.
वीडियो: सरफराज खान का टीम इंडिया में सेलेक्शन नहीं हुआ, कांग्रेस लीडर शमा मोहम्मद ने गौतम गंभीर पर क्या आरोप लगाए?











.webp?width=275)






