The Lallantop

21 साल के लड़के ने डबल सेंचुरी ठोकी, 3 धाकड़ पेसर्स के धागे खोलकर रख दिए

अमन पिछले दो मैचों में कुछ खास नहीं कर पाए थे. उन्होंने बरोड़ा के खिलाफ 39 और चंडीगढ़ के खिलाफ 13 रन बनाए थे. हालांकि छह जनवरी को वह अलग ही रंग में थे.

Advertisement
post-main-image
अमन राव ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर दोहरा शतक पूरा किया. (Photo-PTI)

विजय हजारे ट्रॉफी 2026 में बंगाल के बॉलिंग अटैक को सबसे मजबूत माना जाता है. हो भी क्यों न. इस टीम में आकाश दीप, मुकेश कुमार और अनुभवी मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) जैसे इंटरनेशनल पेसर्स हैं. ऐसे अनुभवी इंटरनेशनल खिलाड़ियों का सामना करते हुए हैदराबाद के ओपनर अमन राव (Aman Rao) ने दोहरा शतक लगा दिया. राजकोट में खेले गए इस मुकाबले में 21 साल के अमन ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी की.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर पूरा किया दोहरा शतक

अमन पिछले दो मैचों में कुछ खास नहीं कर पाए थे. उन्होंने बरोड़ा के खिलाफ 39 और चंडीगढ़ के खिलाफ 13 रन बनाए थे. हालांकि छह जनवरी को वह अलग ही रंग में थे. ओपनिंग करने उतरे अमन ने 65 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. इसके बाद 108 गेंदों में शतक भी जड़ दिया. लेकिन ये तो वॉर्मअप था. विरोधी गेंदबाजों की असली धुलाई तो बाकी थी. अमन को अभी दोहरा शतक लगाना था.

पारी की आखिरी गेंद के समय अमन स्ट्राइक पर थे और नाबाद 194 रन बना चुके थे. आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर उन्होंने अपना दोहरा शतक पूरा किया. इस नाबाद 200 रन की पारी में उनके बल्ले से 12 चौके और 13 छक्के निकले.

Advertisement
बंगाल की तिकड़ी हुई बेदम

अमन ने मुकेश, शमी और आकाश दीप के खिलाफ 120 रन जोड़े. उन्होंने इन इंटरनेशल गेंदबाजों के खिलाफ 8 छक्के भी जड़े. ये लिस्‍ट-ए क्रिकेट में किसी भी हैदराबादी क्रिकेटर का सर्वश्रेष्‍ठ व्‍यक्तिगत स्‍कोर है. अमन केवल 15वें ऐसे भारतीय हैं जिन्होंने लिस्ट-ए में दोहरा शतक लगाया है. वहीं यह मौजूदा विजय हजारे ट्रॉफी का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है. इसी सीजन में ओडिसा के स्वास्तिक समल 212 रन की पारी खेली चुके हैं. उन्होंने सौराष्ट्र के खिलाफ यह कमाल किया था. 

यह भी पढ़ें- क्रांति गौड़ ने पिता की सरकारी नौकरी बहाल करवाई, 13 साल से सस्पेंड थे 

Advertisement

राव ने राहुल सिंह (65) के साथ पहले विकेट के लिए 104 रन की साझेदारी की और बाद में कप्तान तिलक वर्मा (34) के साथ 87 रन जोड़े. उनकी पारी के दम पर हैदराबाद की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 352 रन बनाए.  

अमन राव के करियर की बात करें तो अभी तक उन्होंने 11 टी20 मैच खेले हैं. इनमें 163 की स्ट्राइक रेट से वो 301 रन ठोक चुके हैं. आईपीएल 2026 की नीलामी में अमन को राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा है. फ्रेंचाइजी ने बेस प्राइस 30 लाख रुपये में उन्हें अपने साथ जोड़ा.

वीडियो: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की मीटिंग में क्या फैसला लिया गया?

Advertisement