The Lallantop

तिलक की जगह किसे मिल सकता है T20 वर्ल्ड कप में मौका? आकाश चोपड़ा ने बताया बेस्ट ऑप्शन

ICC T20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले टीम इंडिया की चिंता बढ़ गई है. तिलक वर्मा ने हाल ही में सर्जरी कराई है. न्यूजीलैंड के खिलाफ T20I सीरीज में उनका खेलना संदिग्ध माना जा रहा है.

Advertisement
post-main-image
तिलक वर्मा टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले तीन मैच से बाहर हो चुके हैं. (Photo-PTI)

तिलक वर्मा (Tilak Varma) के चोटिल होने के बाद उनके वर्ल्ड कप खेलने की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा है. इस बात की उम्मीद कम ही है कि यह खिलाड़ी T20 वर्ल्ड कप तक पूरी तरह फिट हो पाएगा. इसी कारण यह चर्चा भी शुरू हो गई है कि अगर तिलक वर्मा वर्ल्ड कप नहीं खेल पाते हैं तो उनकी जगह कौन लेगा? क्या शुभमन गिल की वापसी होगी या बोर्ड श्रेयस अय्यर को मौका देगा? आकाश चोपड़ा की मानें तो टीम मैनेजमेंट को अय्यर को ही चुनना चाहिए.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
श्रेयस अय्यर को मिलेगा मौका?

आकाश चोपड़ा ने तिलक वर्मा पर बात करते हुए अपने यूट्यूब चैनल पर कहा,

कौन हो सकता है? श्रेयस अय्यर. सरपंच साहब को तो बिना शर्त ही चुन लिया जाना चाहिए. वो पहले से ही अच्छा खेल रहे हैं और विजय हजारे ट्रॉफी में भी रन बनाए थे. जब अय्यर को एशिया कप में नहीं चुना गया था, तब थोड़ा अन्याय लगा था, लेकिन समझ में आता है. लेकिन यहां मिडिल ऑर्डर में एक मौका है. वो एक अनुभवी खिलाड़ी भी हैं और उन्होंने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया था. वो इस भूमिका के लिए बिल्कुल उपयुक्त हैं, और मेरा वोट श्रेयस अय्यर को जाता है.

Advertisement
रियान पराग भी हैं ऑप्शन

आकाश ने यहां एक और उम्मीदवार का नाम बताया है. उन्हें लगता है कि राजस्थान रॉयल्स के बैटर रियान पराग को भी मौका दिया जा सकता है. उन्हें लगता है कि रियान एक ऑलराउंडर के तौर पर टीम के लिए अच्छा ऑप्शन हो सकते हैं. आकाश ने कहा,

रियान पराग भी एक उम्मीदवार हो सकते हैं और वो पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम का हिस्सा रह चुके हैं. वो गेंदबाजी भी कर सकते हैं और अगर भारत को किसी ऑलराउंडर या बहुमुखी खिलाड़ी की तलाश है, तो रियान पराग वो सही विकल्प हो सकते हैं. लेकिन मेरा वोट श्रेयस अय्यर के लिए है. मैं पराग को दूसरे नंबर पर रखूंगा. जितेश शर्मा को भी मौका मिल सकता है. लेकिन फिर से, भारत को सलामी बल्लेबाज की जरूरत नहीं है, इसलिए ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल जैसे खिलाड़ियों की जरूरत नहीं है. 

यह भी पढ़ें- ऋतुराज ने ऐसा कमाल किया कि आगरकर पछता रहे होंगे! 

Advertisement

अपनी बात जारी रखते हुए उन्होंने कहा, 

भारत को मध्य क्रम के बल्लेबाज की जरूरत है और जितेश हाल ही में टीम का हिस्सा थे. लेकिन भारत को भी टीम में तीन विकेटकीपरों की जरूरत नहीं है. इसलिए, मेरा सुझाव है कि ज्यादा सोच-विचार न करें और अय्यर को चुन लें.

श्रेयस अय्यर ने भी हाल ही में चोट के बाद वापसी की है. विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई की कप्तानी करते हुए अपने पहले ही मैच में कमाल की पारी खेली. इसके बाद उन्हें बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से फिटनेस सर्टिफिकेट भी मिल गया है. वह न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम में चुना गया है. 

वीडियो: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की मीटिंग में क्या फैसला लिया गया?

Advertisement