आईपीएल 2019. मैच था रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच.आर अश्विन ने अंकित राजपूत को बॉलिंग पर आने के लिए बोला. फ़ील्ड सेट की. बॉलिंग इंस्ट्रक्शन दे दिए. लेकिन फिर मालूम पड़ा कि किसी के भी पास बॉल ही नहीं थी. अंकित राजपूत ने पहले इधर उधर इशारे किये. फिर अश्विन को इशारा किया. अश्विन ने कहा कि बॉल उनके पास भी नहीं थी. अब बात अम्पायर तक पहुंची. अम्पायर थे शमशुद्दीन. ब्रूस ऑगज़ेफ़ोर्ड लेग अम्पायर थे. शमशुद्दीन ने ब्रूस से पूछा तो मालूम पड़ा कि बॉल उनके पास भी नहीं है. फिर क्या हुआ जानने के लिए देखिए ये वीडियो.