The Lallantop
Logo

बहरूपिया ढूंढने वाले गेम 'अमंग अस' के पीछे लोग पागल क्यों हुए पड़े हैं?

पॉलिटिक्स और डिप्लोमेसी वाला खेल है ये!

Advertisement

10 ऐस्ट्रोनॉट एक स्पेस मिशन पर निकलते हैं. मगर अंतरिक्ष यान में इन 10 में एक बहरूपिया या इंपोस्टर (Imposter) भी है, जो इस मिशन को फ़ेल करने पर तुला हुआ है. स्पेसशिप में बार-बार गड़बड़ी हो रही है. एक-एक कर ऐस्ट्रोनॉट मर रहे हैं. अब क्रू मेम्बर्स (Crew members) के पास दो ऑप्शन हैं. पहला ये कि खुद को बचाते हुए मिशन पूरा कर लें या फिर इंपोस्टर को पहचान कर उसे शिप से बाहर फेंक दें. देखिए वीडियो.

Advertisement

Advertisement
 

Advertisement