The Lallantop

'वॉर 2' की एडवांस बुकिंग देख मेकर्स का सिर दर्द करने लगेगा!

10 अगस्त से इंडिया में 'वॉर 2' की एडवांस बुकिंग की खिड़की खुली. मेकर्स को जैसी उम्मीद थी, फिल्म वैसा कलेक्शन दर्ज नहीं कर सकी.

Advertisement
post-main-image
'वॉर 2' में बॉबी देओल के कैमियो करने की रिपोर्ट्स भी सामने आ रही हैं.

Hrithik Roshan और Jr NTR स्टारर War 2 की रिलीज को अब हफ्ते भर से कम का समय बाकी है. 14 अगस्त को ये फिल्म सिनेमाघरों में लग जाएगी. इसलिए मेकर्स ने 10 अगस्त से इसकी एडवांस बुकिंग शुरू कर दी. पहले दिन की बात करें तो फिल्म ने ठीक-ठाक कलेक्शन किया है. एडवांस बुकिंग से फिल्म ने अबतक 2 करोड़ से अधिक रुपये छाप लिए हैं.

Advertisement

सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने अपने पहले 24 घंटों में 2.2 करोड़ रुपये कमाए हैं. इतनी बड़ी फिल्म के लिहाज से ये एक डिसेंट-सा आंकड़ा है. मगर इसमें दो राय नहीं कि आने वाले कुछ दिनों में इसमें बड़ा उछाल आएगा. फिल्म ने ये कमाई हिन्दी समेत अलग-अलग भाषाओं और फॉर्मेट में की है. इससे एक इशारा ये भी मिला है कि फिल्म का भविष्य काफी हद तक हिन्दी ऑडियंस के मूड पर डिपेंड करेंगा. बता दें कि इस कलेक्शन में ब्लॉक सीट्स के आंकड़ों को नहीं जोड़ा गया है. सिनेमा की भाषा में ये सीटें पहले ही बुक की हुई होती हैं. यानी आम जनता इन्हें बुक नहीं कर सकती. हालांकि ब्लॉक सीट के नंबर्स जोड़ने के बाद फिल्म का एडवांस कलेक्शन 5.78 करोड़ रुपये के पार चला जाता है.

सबसे ज्यादा कमाई 'वॉर 2' के 2D हिन्दी वर्जन ने की है. यहां फिल्म ने 47 हजार टिकटें बेच 1.7 करोड़ रुपये कमाए हैं. वहीं दूसरी सबसे ज्यादा कमाई फिल्म के IMAX वर्जन से हुई है. फिल्म के इस वर्जन ने हिन्दी ऑडियंस के बीच 2.1 हजार टिकटें बेची और 15.5 लाख रुपये कमा लिए. फिल्म ने सबसे ज्यादा कलेक्शन महाराष्ट्र में किया है. वहां एडवांस बुकिंग के जरिए फिल्म ने 53.58 लाख रुपये कमाए हैं. वहीं उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, राजस्थान और दिल्ली से भी इसे अच्छा रिस्पॉन्स मिला है.

Advertisement

फिल्म की बात करें तो इसे अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है. ऋतिक और जूनियर NTR के अलावा कियारा आडवाणी और आशुतोष राणा भी इसका जरूरी हिस्सा हैं. मूवी में एक लंबा पोस्ट क्रेडिट सीन भी होगा. पहले रिपोर्ट्स थीं कि इसमें ‘अल्फा’ फिल्म में काम कर रहीं आलिया भट्ट और शरवरी दिखाई देंगी. बाद में शाहरुख खान के पठान और सलमान खान के टाइगर के फीचर होने की खबरें आईं. मगर ताजा खबर बॉबी देओल के कैमियो की ओर इशारा कर रही है. बता दें कि ‘वॉर 2’ 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसी दिन रजनीकांत और आमिर खान स्टारर 'कुली' भी आने वाली है. दोनों फिल्मों के बीच बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा क्लैश होने वाला है.

वीडियो: 'वॉर 2' ने अमेरिका में रचा इतिहास, सिर्फ 7 घंटे में 87 लाख 53 हज़ार रुपये कमाए

Advertisement
Advertisement