ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न में हुए दूसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया को 4 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. इस मैच के हीरो रहे ऑस्ट्रेलियाई पेसर जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood), जिन्होंने महज 13 रन देकर 3 विकेट चटकाए. उन्होंने पावरप्ले में ही टीम इंडिया के तीन बैटर्स को पवेलियन पहुंचा दिया. हालांकि, इसके बावजूद जिस प्लेयर ने इस मैच में सबसे ज्यादा प्रभावित किया, वो हैं अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma). एक तरफ टीम इंडिया के विकेट गिरते गए. लेकिन, दूसरी छोर पर अभिषेक की धुआंधार बैटिंग जारी रही. इतने दबाव के बावजूद उन्होंने न सिर्फ 23 बॉल्स में हाफ सेंचुरी लगाई, बल्कि टीम इंडिया की ओर से आधे से ज्यादा रन अकेले बना दिए. उनकी बैटिंग को देख पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान (Irfan Pathan) से लेकर केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) तक सब उनके मुरीद हो गए. उन्होंने क्या कहा, जानने के लिए देखें वीडियो.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे T20 में अभिषेक शर्मा की धुआंधार बैटिंग ने इन्हें बना लिया अपना मुरीद
ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न में हुए दूसरे टी20 मुकाबले में भी Abhishek Sharma की धुआंधार बैटिंग जारी रही. उनकी बैटिंग को देख पूर्व क्रिकेटर Irfan Pathan से लेकर Kevin Pietersen तक सब उनके मुरीद हो गए. उन्होंने क्या कहा, जानने के लिए देखें वीडियो.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement

.webp?width=80)










.webp)

.webp)








