महिला विश्व कप (Indian Women's World Cup) के सेमीफाइनल में गुरुवार 30 अक्टूबर को भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया पर जबरदस्त जीत हासिल की. टीम ने टूर्नामेंट के फाइनल में साउथ अफ्रीका के सामने अपनी जगह बना ली है. भारतीय टीम ने अभी तक एक भी ICC टूर्नामेंट अपने नाम नहीं किया है. इस बार वर्ल्ड फाइनल में जगह बनाने पर भारतीय खेमे के पास पहला ICC टूर्नामेंट अपने नाम करने का सुनहरा मौका है. इसे जीतने के लिए दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने भारतीय महिला टीम को कुछ खास टिप्स दिए हैं.
साउथ अफ्रीका से वर्ल्ड कप फाइनल कैसे जीत सकती है भारतीय महिला टीम, गावस्कर ने बताया फॉर्मूला
ICC Women's World Cup: पूर्व क्रिकेटर Sunil Gavaskar ने Team India को बधाई भी दी. कहा कि महिला टीम को देखकर बहुत खुशी हुई. इतने बड़े स्कोर को ध्यान में रखते हुए Jemimah Rodrigues ने पारी संभाली. Harmanpreet Kaur ने भी उनका बखूबी साथ निभाया. Deepti Sharma ने भी बहुत अच्छी बैटिंग की.


स्पोर्ट्स तक से बातचीत 
“भारतीय महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जिस तरह जीत हासिल की है, उससे तो ऐसा लग रहा है कि 2 नवंबर को होने वाले फाइनल में भी टीम अच्छा प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल करेगी.”
उन्होंने आगे कहा,
“फाइनल मैच में हमें ध्यान रखना होगा कि आखिरी ओवरों में हम महंगे साबित न हों. वहीं, ओवर थ्रो पर भी ध्यान देने की जरूरत है. खिलाड़ियों को बेजा थ्रो फेंकने से बचना चाहिए. जहां रन आउट का चांस न हो तो वहां थ्रो न करें और रन बचाएं. ओवर थ्रो के एक्स्ट्रा रन काफी परेशानी खड़ी करते हैं.”
वहीं, जब उनसे पूछा गया कि फाइनल में जीतने का मंत्र क्या हो तो उन्होंने कहा,
“अगर भारतीय खेमा ओवर थ्रो को लेकर थोड़ा ध्यान दे तो ज्यादा बेहतर रहेगा. अगर इस पर काम कर लिया तो फिर चिंता की कोई बात नहीं है. इसके अलावा, यह भी देखना होगा कि आखिरी के 5-10 ओवरों में किससे बॉलिंग करवाने की जरूरत है क्योंकि साउथ अफ्रीका के लिए 7वें-8वें नंबर पर बैटिंग करने आने वाली Nadine de Klerk, वह जबरदस्त हिटर हैं. उनके लिए किस तरह की फील्ड लगाई जाए, किसे बॉल थमाई जाए, सिर्फ इतना ही ध्यान रखने की जरूरत है.”
वहीं, भारतीय महिला टीम की बैटिंग को लेकर वह आश्वस्त दिखे. कहा कि बैटिंग को लेकर भारत को चिंता करने की जरूरत नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि 2017 में भी भारतीय टीम वर्ल्ड फाइनल में पहुंची थी. भारतीय खेमे के पास फाइनल का अनुभव है. साउथ अफ्रीका टीम पहली बार फाइनल में पहुंची है. वे जरूर नर्वस होगी और इसका फायदा भारतीय टीम को मिल सकता है.
वीडियो: कुलदीप के पक्ष में उतरे ये पूर्व दिग्गज क्रिकेटर, न खिलाए जाने पर उठाए गंभीर सवाल












.webp)







.webp)




