The Lallantop
Logo

'आउट ऑफ़ फ़ॉर्म नहीं हैं रोहित...' रोहित शर्मा की बैटिंग पर क्या बोले दिनेश कार्तिक?

पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले ने भी रोहित शर्मा पर बात की थी. कुंबले के मुताबिक रोहित की टेक्नीक में एक बड़ी समस्या है. और इसके चलते उन्हें दिक्कत हो रही है.

न्यूज़ीलैंड के साथ चल रही तीन टेस्ट की सीरीज़ की पांच पारियां बीत चुकी हैं. रोहित सिर्फ एक दफ़ा 20 के पार जा पाए हैं. 2, 52, 0, 8, 18 ये कैप्टन रोहित शर्मा की पिछली पांच इनिंग्स का स्कोर है. लेकिन इसके बावजूद पूर्व क्रिकेटर दिनेश कार्तिक को नहीं लगता कि रोहित आउट ऑफ़ फ़ॉर्म हैं. कार्तिक ने दावा किया कि रोहित आउट ऑफ़ फ़ॉर्म नहीं हैं. उनका शॉट सेलेक्शन गलत है. रोहित की मुख्य समस्या शॉट सेलेक्शन है, फ़ॉर्म नहीं. क्योंकि कोई भी आउट ऑफ़ फ़ॉर्म बैटर, ऐसे शॉट्स नहीं लगा सकता जैसे रोहित लगा रहे हैं. देखें वीडियो.