The Lallantop
Logo

बैज़बॉल का मतलब नहीं पता, रोहित ने मैच से पहले अंग्रेजों के खूब मजे लिए

रोहित ने बेन डकेट की भी मौज ली. डकेट ने दावा किया था कि भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड की बैज़बॉल को देखकर अटैकिंग क्रिकेट खेलना सीखा था.

रोहित शर्मा से धर्मशाला में पूछा गया- Bazball क्या है? जवाब में रोहित ने कहा मुझे नहीं पता भाई. इतना ही नहीं, इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने अंग्रेजी टीम के ओपनर बेन डकेट के एक बड़े दावे को भी आईना दिखा दिया. जबसे ब्रेंडन मैक्कलम इंग्लैंड के कोच और बेन स्टोक्स कैप्टन बने हैं. तभी से ये लोग टेस्ट में काफी पॉजिटिव खेल दिखा रहे हैं. और मैक्कलम को प्यार से Baz बुलाते थे, तो इन्हें के नाम पर इस शैली को Bazball कहा गया. अधिक जानने के लिए देखें वीडियो.