The Lallantop

बुमराह पर इरफान पठान का सवाल, 'जब स्टोक्स 20 ओवर फेंक सकते हैं तो...'

Irfan Pathan ने Jasprit Bumrah के वर्कलोड मैनेजमेंट को लेकर इंडियन टीम मैनेजमेंट को निशाने पर लिया है. पठान का मानना है कि भारत को बुमराह का इस्तेमाल करके इंग्लैंड को पहली और दूसरी पारी में सस्ते में समेटना चाहिए था.

Advertisement
post-main-image
इरफान पठान ने स्टोक्स के बहाने बुमराह के वर्कलोड पर सवाल उठाए हैं. (एक्स)

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने भारत के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट के आखिरी पारी में लगभग 20 ओवर बॉलिंग की. इसमें 9.2 और 10 ओवर के दो स्पेल शामिल हैं. स्टोक्स ने इस पारी में तीन विकेट चटकाए. उनकी गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड ने भारत को धूल चटाया. स्टोक्स का उदाहरण देते हुए पूर्व भारतीय गेंदबाज इरफान पठान (Irfan Pathan) ने शुभमन गिल (Shubman gill) और टीम मैनेजमेंट को निशाने पर लिया है. उन्होंने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का भरपूर उपयोग नहीं करने पर सवाल उठाए हैं.

Advertisement

इरफान पठान का मानना है कि भारत को जसप्रीत बुमराह का इस्तेमाल करके इंग्लैंड को पहली और दूसरी पारी में सस्ते में समेटना चाहिए था. पहली पारी में बुमराह ने पांच विकेट लिए. और दूसरी पारी में 16 ओवर में दो विकेट झटके. 

पठान का कहना है कि बुमराह को दूसरी पारी में और पहले बॉलिंग अटैक पर लाना चाहिए था. लेकिन जो रूट की बैटिंग आने के इंतजार में उनको जल्दी रोक दिया गया. उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 

Advertisement

बेन स्टोक्स ने पांचवें दिन सुबह 9.2 ओवर का मैराथन स्पेल फेंका. वह कमाल के खिलाड़ी हैं. वह गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों करते हैं. और ऋषभ पंत को रन आउट भी किया. लेकिन वर्कलोड मैनेजमेंट की कोई बात नहीं होती. वहीं भारत के साथ ऐसा नहीं है. जब आपको दूसरी पारी में गेम को अपने कंट्रोल में लेना होता है, तो बुमराह पांच ओवर फेंकते हैं और फिर जो रूट की बैटिंग आने का इंतजार करते हैं.

इरफान पठान ने आगे कहा,

 यह निराशाजनक था. एजबेस्टन टेस्ट में आराम देने के बाद भी उनके वर्कलोड मैनेज पर जोर दिया गया. जब आप मैच खेलते हैं तो वर्कलोड जैसी कोई चीज नहीं होती. आपको हर कीमत पर जीतना होता है. भारतीय टीम इसे बेहतर ढंग से हैंडल कर सकती थी. 

Advertisement

ये भी पढ़ें - जडेजा भले ही लॉर्ड्स के ऑनर बोर्ड पर नहीं आ पाए, लेकिन अब हर फैन्स के दिल में जगह बना चुके हैं

स्टोक्स के अलावा इरफान पठान ने चार साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे जोफ्रा आर्चर की भी जमकर तारीफ की है. बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा. 

वीडियो: रवींद्र जडेजा भले ही लॉर्ड्स के ऑनर बोर्ड पर नहीं आ पाए, दिल सबका जीत गए

Advertisement