The Lallantop
Logo

शर्म आती है कि हम सलमान खान और कपिल शर्मा के दौर में जी रहे हैं

कपिल की कॉमेडी घटिया थी, मगर वो इतनी नीच हरकत करेंगे, ये न सोचा था

Advertisement
कपिल शर्मा एक बार फिर विवादों में हैं. अचानक उनके ट्विटर अकाउंट से एक के बाद एक कई विवादित ट्वीट आने लगे. गालियां भरपूर थीं. एक पत्रकार को खास निशाना बनाया गया था. फोन पर खूब गालियां दे रहे थे कपिल शर्मा. मां, बहन की. कपिल ने विकी को फोन कर कहा कि विकी की बेटी कपिल के साथ सोना चाहती है और अगर विकी पैसे चाहते हैं तो अपनी बेटी बेच दें. एक बार कपिल की स्त्री विरोधी, अमानवीय कॉमेडी को माफ़ भी कर दिया जाए, तो इस बात को कैसे माफ़ किया जाए कि उन्होंने किसी पुरुष को नीचा दिखाने के लिए उसकी बेटी, मां और बहन के प्रति यौन हिंसा की बातें कहीं.

Advertisement
Advertisement
Advertisement