The Lallantop

गंभीर-पिच विवाद मामले में ओवल के क्यूरटेर ने तोड़ी चुप्पी , कहा- मुझे बलि का बकरा...

Oval Test मैच से पहले पिच को लेकर खूब बवाल मचा. पिच क्यूरेटर Lee Fortis और इंडियन कोच Gautam Gambhir के बीच. गंभीर जब पिच का मुआयना करने पहुंचे थे तब पिच क्यूरेटर ली फोर्टिस ने उन्हें रोक दिया था.

Advertisement
post-main-image
गौतम गंभीर और पिच क्यूरेटर ली फोर्टिस के बीच विवाद हुआ था (फोटो: PTI)

भारत-इंग्लैंड (IND vs ENG) टेस्ट सीरीज खत्म हो चुकी है. लेकिन ओवल में खेला गया आखिरी टेस्ट मैच अभी भी क्रिकेट फैन्स भूल नहीं पाए हैं. इस रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 6 रनों हराकर सीरीज में 2-2 से बराबरी कर ली थी. हालांकि इस मैच से पहले पिच को लेकर खूब बवाल मचा. पिच क्यूरेटर ली फोर्टिस (Lee Fortis) और इंडियन कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के बीच.

Advertisement

दरअसल, गंभीर जब पिच का मुआयना करने पहुंचे थे तब पिच क्यूरेटर ली फोर्टिस ने उन्हें रोक दिया था. जिसके बाद गंभीर का तीखा रिएक्शन देखने को मिला था. इस वाकये के बाद पिच क्यूरेटर फोर्टिस इंडियन फैन्स और दिग्गज क्रिकेटर्स के निशाने पर आ गए थे. हालांकि इस मैदान पर जब मैच हुआ तो वो बेहद रोमांचक रहा. ऐसे में अब फोर्टिस की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने PTI से बात करते हुए कहा,

मैं कभी विलेन था ही नहीं, मुझे बस बना दिया गया. उम्मीद है आप लोगों ने मैच का मजा लिया होगा. माहौल तो पूरा IPL वाला था. ये बहुत ही बढ़िया मैच था.

Advertisement
क्या है पूरा मामला?

दरअसल, टीम इंडिया 28 जुलाई को लंदन पहुंची थी. 29 जुलाई को उनका एक ऑप्शनल प्रैक्टिस सेशन रखा गया था. उसी दौरान जब हेड कोच अपने सपोर्ट स्टाफ के साथ पिच का मुआयना कर रहे थे, तभी क्यूरेटर ने उन्हें पिच से दूर रहने के लिए कह दिया. बस यही बात गौतम गंभीर को खटक गई. वाकये का वीडियो वायरल हुआ था. वायरल वीडियो में गंभीर को यह कहते हुए सुना गया,

आप सिर्फ एक ग्राउंड्समैन हैं. आपको जिन्हें रिपोर्ट करना है जाकर कर दीजिए.

ये भी पढ़ें: गंभीर-पिच क्यूरेटर विवाद को लेकर अंग्रेजों पर भड़के इरफान पठान, बोले- 'अब भी उस कोलोनियल...'

Advertisement

वीडियो में ये भी दिखा कि टीम इंडिया के बैटिंग कोच सितांशु कोटक, क्यूरेटर ली फोर्टिस को वहां से थोड़ा दूर ले गए. बाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोटक ने पूरा मामला साफ किया. उन्होंने कहा,

जब हम विकेट देखने गए तो ली ने अपने एक साथी के जरिए ये मैसेज भिजवाया कि हम पिच से ढाई मीटर दूर रहें. ये थोड़ा सरप्राइजिंग था क्योंकि ये एक क्रिकेट विकेट है. दो दिन बाद यहां पांच दिन का टेस्ट खेला जाना है और हम सिर्फ जॉगर्स पहनकर वहां खड़े थे. ये थोड़ा अजीब लगा. हमें पता है कि क्यूरेटर पिच और स्क्वायर को लेकर थोड़े ज्यादा प्रोटेक्टिव और पजेसिव होते हैं.

हालांकि, इस पूरे मामले को लेकर टीम इंडिया के ऑफिशियल्स ने साफ कर दिया था कि उनकी तरफ से किसी तरह की कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई थी. मैच की बात करें तो ये एक बेहतरीन पिच साबित हुई. जहां बैटर और बॉलर्स दोनों के लिए काफी मदद थी. इस वजह से ये मुकाबला काफी रोमांचक साबित हुआ

वीडियो: ओवल टेस्ट में ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले शुभमन गिल?

Advertisement