The Lallantop
Logo

सेहत: प्रोस्टेट में गांठ कैंसर वाली, ऐसे पता चलेगा

प्रोस्टेट में गांठ का पता लोगों को खुद से नहीं लगता. उन्हें पेशाब से जुड़ी तकलीफें होना शुरू हो जाती हैं.

Advertisement

क्या प्रोस्टेट में बनने वाली हर गांठ से कैंसर हो सकता है? सेहत के इस एपिसोड में इसका जवाब जानेंगे. डॉक्टर से समझेंगे कि प्रोस्टेट में गांठ होने पर कौन-से लक्षण दिखाई देते हैं. गांठ कैंसर वाली है या नहीं, इसका पक्के तौर पर पता कैसे चलता है. प्रोस्टेट में गांठ होने पर क्या इलाज किया जाता है और इससे बचाव कैसे किया जाए. साथ ही, दो बातें और पता करिए. पहली, बच्चों में फैल रही हैंड, फुट एंड माउथ डिजीज़! क्या है ये? दूसरी, वायरल वीडियो: ये देखकर स्ट्रीट फ़ूड खाना बंद कर देंगे! वीडियो देखें. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement