The Lallantop
Logo

दिनेश कार्तिक पर दिग्गज क्रिकेटर के. श्रीकांत का चौंकाने वाला बयान

कार्तिक के इस बेहतरीन प्रदर्शन के बाद क्रिकेट पंडित उन्हें T20I वर्ल्ड की टीम में मौका देने की बात कह रहे हैं.

दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik). IPL के बाद से DK लगातार चर्चा में हैं. जिस तरह से कार्तिक ने IPL में धूम मचाई, उसे देखते हुए क्रिकेट पंडित और फ़ैन्स तुरंत प्रभाव से इस धाकड़ खिलाड़ी को भारतीय टीम में शामिल करने की डिमांड करने लगे थे. कार्तिक को मौका भी मिला, और वो फ़ैन्स के साथ सेलेक्टर्स के भरोसे पर भी खरे उतरे. भारतीय टीम के लिए वो अक्सर फिनिशर की भूमिका में नज़ऱ आए. कार्तिक के इस बेहतरीन प्रदर्शन के बाद क्रिकेट पंडित उन्हें T20I वर्ल्ड की टीम में मौका देने की बात कह रहे हैं. कई दिग्गज़ उन्हें टीम में एक फिनिशर के तौर पर भी देख रहे हैं. हालांकि इस कमबैक हीरो को लेकर पूर्व भारतीय सेलेक्टर कृष्णमचारी श्रीकांत बाकी दिग्गजों से इत्तेफाक नहीं रखते हैं. श्रीकांत के मुताबिक कार्तिक को फिनिशर के तौर पर देखा जाना एक बड़ी गलती है. देखिए वीडियो.