The Lallantop

कम हो सकता है IPL का रोमांच, साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर्स दे सकते हैं दिक्कत

Operation Sindoor से पहले तय शेड्यूल के मुताबिक IPL 2025 का फाइनल 25 मई को हो जाना था. लेकिन भारत पाकिस्तान के बढ़ते तनाव के कारण आईपीएल को हफ्ते भर के लिए स्थगित कर दिया गया. इस दौरान कई विदेशी खिलाड़ी अपने घर लौट गए. अब जब BCCI ने नया शेड्यूल जारी किया है तो प्लेऑफ की तारीखें बदल चुकी हैं.

post-main-image
साउथ अफ्रीका की WTC फाइनल के लिए चुने गए 8 खिलाड़ी IPL का हिस्सा हैं. (Photo-PTI)

17 मई से IPL 2025 का दोबारा आगाज होगा. लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी प्लेऑफ तक नहीं रुकेंगे. क्योंकि साउथ अफ्रीका के क्रिकेट बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों के लिए आदेश जारी किया है कि उन्हें किसी भी सूरत में 26 मई को देश लौटना होगा. 

बदल गई IPL फाइनल की तारीख

ऑपरेशन सिंदूर से पहले तय शेड्यूल के मुताबिक IPL का फाइनल 25 मई को हो जाना था. लेकिन भारत पाकिस्तान के बढ़ते तनाव के कारण आईपीएल को हफ्ते भर के लिए स्थगित कर दिया गया. इस दौरान कई विदेशी खिलाड़ी अपने घर लौट गए. अब जब BCCI ने नया शेड्यूल जारी किया है तो प्लेऑफ की तारीखें बदल चुकी हैं. प्लेऑफ की शुरुआत 29 मई से होगी और फाइनल 3 जून को खेला जाएगा. और इसने ही दिक्कतें पैदा कर दीं. क्योंकि साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी कई टीमों का हिस्सा हैं. और इन दोनों टीमों को ही WTC 2023-25  का फाइनल 11 जून से लॉर्ड्स में खेलना है.  

WTC फाइनल साउथ अफ्रीका की प्राथमिकता

फ्रेंचाइजी और BCCI ने विदेशी बोर्ड्स से उनके खिलाड़ियों को लीग के बाकी मैचों में उपलब्ध कराने की अपील की. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने साफ कर दिया है कि डब्ल्यूटीसी फाइनल की तैयारियां उसकी प्राथमिकता है.

साउथ अफ्रीका क्रिकेट के राष्ट्रीय टीम और हाई परफार्मेंस डायरेक्टर एनोक एनक्वे ने कहा,

यह खिलाड़ियों का व्यक्तिगत फैसला है कि उन्हें लीग खेलने लौटना है या नहीं. लेकिन एक बात हमने साफ कर दी है. इस बाबत हम BCCI और आईपीएल से बात भी कर रहे हैं. हमने तय किया है कि WTC फाइनल की तैयारियों का कार्यक्रम पहले जैसा ही रहेगा. टेस्ट खिलाड़ियों के लिए 26 मई की समय सीमा है. हमारे लिए WTC फाइनल अहम है और यह स्थिति नहीं बदलेगी.

यह भी पढ़ें- जडेजा का ऐसा कमाल, रिटायरमेंट की बात करने वाले चुप हो जाएंगे! 

WTC फाइनल के लिए चुने गए 8 खिलाड़ी IPL का हिस्सा

साउथ अफ्रीका के आठ क्रिकेटर कगिसो रबाडा (गुजरात टाइटंस), लुंगी एंगिडी (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु), ट्रिस्टन स्टब्स (दिल्ली कैपिटल्स), एडेन माक्ररम (लखनऊ सुपर जाइंटस), रियान रिकेलटन (मुंबई इंडियंस), कोर्बिन बॉश (मुंबई इंडियंस), मार्को यानसेन (पंजाब किंग्स ) और वियान मूल्डर (सनराइजर्स हैदराबाद) डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए चुनी गई टीम का हिस्सा हैं. यह फाइनल मुकाबला 11 जून को लॉर्ड्स में खेला जाएगा. 

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को कहा था कि उन्होंने खिलाड़ियों पर यह फैसला छोड़ा है कि वह IPL के लिए देश लौटना चाहते हैं या नहीं. उन्होंने कहा कि वह खिलाड़ियों के ‘व्यक्तिगत फैसले’ का सम्मान करेगा.

वीडियो: IPL 2025: पाकिस्तान से टेंशन के बाद फिर से शुरू हुआ आईपीएल

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स