Akshay Kumar की अगली फिल्म Housefull 5 के टीज़र को शुक्रवार 09 मई को यूट्यूब से हटा दिया गया. इसकी वजह टीजर में इस्तेमाल हुए गाने Laal Pari है. इस गाने पर Mofusion Studios ने कॉपीराइट स्ट्राइक मार दी है. इस गाने को Yo Yo Honey Singh ने कंपोज़ किया और गाया है. इन सब विवादों के बाद ने हनी सिंह ने लिखित रूप से घोषित किया है कि इस गाने के राइट्स उनके पास हैं. जो वो प्रोड्यूसर Sajid Nadiadwala को बेच चुके हैं. रिपोर्ट्स हैं कि इसी आधार पर साजिद ने मोफ्यूजन स्टूडियोज और यूट्यूब पर 25-25 करोड़ का मुकदमा ठोक दिया है. क्या है पूरा मामला? देखिए वीडियो.
हाउसफुल का टीजर यूट्यूब से हटा, हनी सिंह के गाने को लेकर क्या बहस हो गई?
Housefull 5 के Teaser को YouTube से हटा दिया गया है. Mofusion Studios ने टीजर में इस्तेमाल हुए गाने Laal Pari पर Copyright Strike भेज दिया है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement