मोटोGP भारत. उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में स्थित बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में इस इंटरनेशनल इवेंट का आयोजन हुआ. मार्क मारक्वेज, मार्को बेजेची फ्रांसेस्को बगनिया, फैबियो क्वारटराटो जैसे शानदार राइडर्स ने इस रेस में हिस्सा लिया. वैसे तो कई ईवेंट हुए. लेकिन तीन मेन रेस हुई. मोटो3, मोटो2 और मोटोGP. मोटो3, इस रेस में 250cc बाइकों की रेस होती है. मोटो2 इसमें 750cc की बाइके फर्राटा भरती हैं. और सबसे मेन और ईवेंट मोटोGP ‘GP’ माने ग्रैंड प्रिक्स. 1000cc की बाइकों की रेस. अगर एक सीधा स्ट्रेच मिल जाए तो रफ्तार 300 पार भी पहुंच जाती है. इसी ईवेंट को कवर करने पहुंचे हमारे टीम के साथी सूरज पांडे. ट्रैक से बाइक गुजरती हुई कैसी दिखती हैं. 1000cc बाइक का शोर कैसा होता है. सब मिलेगा इस वीडियो में. देखें वीडियो.
MotoGP भारत का पूरा हाल, लल्लनटॉप पर चार मिनट में देख लीजिए
तीन मेन रेस हुई. मोटो3, मोटो2 और मोटोGP. मोटो3, इस रेस में 250cc बाइकों की रेस होती है. मोटो2 इसमें 750cc की बाइके फर्राटा भरती हैं. और सबसे मेन और ईवेंट मोटोGP ‘GP’ माने ग्रैंड प्रिक्स. 1000cc की बाइकों की रेस.
Advertisement
Advertisement
Advertisement