The Lallantop

मैनचेस्टर के ड्रॉ से डरा इंग्लैंड? आखिरी टेस्ट से पहले इस खिलाड़ी को किया टीम में शामिल

मैनचेस्टर में इंग्‍लैंड को भारत के हाथों ड्रॉ का सामना करना पड़ा था. इसके बाद उन्होंने अपनी टीम में नए खिलाड़ी को जोड़ा है.

Advertisement
post-main-image
इंग्लैंड फिलहाल सीरीज में 2-1 से आगे है. (Photo-PTI)

मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) के चौथे दिन जब इंग्लैंड ने 669 का स्कोर बनाया तो शायद उन्हें ऐसा लग रहा था कि ये मैच उनके ही नाम होगा. हालांकि भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के हाथ से जीत छीनी और मेजबान टीम को ड्रॉ से ही संतुष्ट होना पड़ा. इस ड्रॉ का मतलब ये कि सीरीज पर अब भी इंग्लैंड का कब्जा नहीं हुआ है. शायद यही कारण है कि उन्होंने आखिरी मैच के लिए टीम में बदलाव किया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
जेमी ओवरटन को किया गया टीम में शामिल

इंग्लैंड क्रिकेट के बयान में कहा गया है,

इंग्लैंड मेंस टीम के चयन पैनल ने गुरुवार 31 जुलाई से ओवल में भारत के खिलाफ 5वें टेस्ट मैच के लिए सरे के ऑलराउंडर जेमी ओवरटन को टीम में शामिल किया है.

Advertisement
ओवरटन ने खेला है केवल एक टेस्ट मैच

कप्तान बेन स्टोक्स ने मैनचेस्टर टेस्ट में कहा था कि टीम को आखिरी मैच में कुछ नए चेहरों की जरूरत है. इसी के बाद इंग्लैंड ने ओवल टेस्ट के लिए जैमी ओवरटन को अपनी स्क्वाड में शामिल किया है. ओवरटन ने पिछले तीन साल में एक ही टेस्ट मैच खेला है. सरे के इस 31 साल के ऑलराउंडर ने 2022 में लीड्स में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला और इकलौता टेस्ट मैच खेला था. इस मैच में उन्होंने दो विकेट लिए थे और 97 रन बनाए थे. वहीं उन्होंने इस साल आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से तीन मैच खेले थे. ओवरटन को छोड़कर, पिछले मैच में चुने गए 14 खिलाड़ियों को बरकरार रखा गया है.

यह भी पढ़ें -  स्टोक्स-जडेजा विवाद पर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने इंग्लैंड को आईना दिखा दिया! 

बेन स्टोक्स ने जताई थी संभावना

ओवरटन टीम में छठे मुख्य तेज गेंदबाज होंगे, जिसमें पहले से ही जोफ्रा आर्चर, क्रिस वोक्स, जोश टंग, गस एटकिंसन और ब्रायडन कार्स शामिल हैं. क्रिस वोक्स टखने की चोट से वापसी के बावजूद सभी चार टेस्ट मैच खेले हैं. चार साल बाद टेस्ट टीम में वापसी करने वाले जोफ्रा आर्चर ने दो टेस्ट मैच खेले हैं. है. 

Advertisement

इंग्लैंड टेस्ट टीम: बेन स्टोक्स (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, जैक क्रॉली, लियाम डॉसन, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग, क्रिस वोक्स.

वीडियो: 'इंजरी का फायदा उठा रहे...' इंग्लैंड के खिलाड़ी ने ऋषभ पंत पर बड़ा आरोप लगा दिया

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement