The Lallantop

ओवल टेस्ट से बेन स्टोक्स-आर्चर बाहर, ये प्लेयर संभालेगा इंग्लैंड की कमान

IND vs ENG Oval Test मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का एलान कर दिया है. इस निर्णायक मुकाबले में इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा है. कप्तान Ben Stokes चोट की वजह से इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं.

Advertisement
post-main-image
स्टोक्स-आर्चर ओवल टेस्ट मैच से बाहर (फोटो: PTI)

इंग्लैंड ने ओवल टेस्ट (IND vs ENG Oval Test) मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का एलान कर दिया है. इस निर्णायक मुकाबले में इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा है. कप्तान बेन स्टोक्स चोट (Ben Stokes Injured) की वजह से इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं. स्टोक्स के कंधे में चोट लगी है. जबकि जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) को भी टीम में शामिल नहीं किया गया है. ओवल में पांचवां और आखिरी टेस्ट 31 जुलाई से खेला जाएगा.

Advertisement

जोफ्रा आर्चर को वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते बाहर रखा गया है. वहीं इस मुकाबले में लियाम डॉसन और ब्राइडन कार्स को भी टीम में जगह नहीं दी गई है. प्लेइंग इलेवन में जैकेब बैथेल, गस एटकिंसन, जेमी ओवर्टन और जोश टंग को मौका दिया गया है. वहीं, टीम की कमान ओली पोप के हाथों में होगी.

ECB ने एक बयान में कहा,

Advertisement

कप्तान बेन स्टोक्स दाएं कंधे की चोट के चलते चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं. उनके अलावा स्पिनर लियाम डॉसन और तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर व ब्रायडन कार्स भी टीम में नहीं होंगे. इंग्लैंड ने जैकब बेथेल को टीम में शामिल किया है, जो नंबर छह पर बल्लेबाज़ी करेंगे. सरे के गेंदबाज़ गस एटकिंसन और जेमी ओवरटन को भी मौका मिला है. वहीं नॉटिंघमशर के तेज गेंदबाज़ जोश टंग को भी प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई है.

इंग्लैंड को बड़ा झटका

स्टोक्स ओल्ड ट्रैफर्ड में ड्रॉ हुए चौथे टेस्ट के आखिरी तीन दिनों में स्ट्रगल करते नजर आए थे. उन्होंने भारत की पहली पारी में 24 ओवर फेंके, लेकिन दूसरी पारी में सिर्फ 11 ओवर ही डाल सके थे. पांचवें दिन की वार्मअप के दौरान उन्हें अपने दाएं कंधे से परेशान होते देखा गया था. स्टोक्स का चोटिल होना इंग्लिश टीम के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. वो इस सीरीज के दौरान बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे थे.

मैनचेस्टर टेस्ट में भारत की पहली पारी में उन्होंने 5 विकेट लिए थे. जबकि बैटिंग के दौरान उन्होंने 141 रन की शानदार पारी खेली. इस तरह वो इंग्लैंड के सिर्फ चौथे खिलाड़ी बन गए थे, जिन्होंने एक ही टेस्ट मैच में पांच विकेट लेने के साथ-साथ शतक भी जड़ा हो. स्टोक्स इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले बॉलर भी हैं. 8 इनिंग में उनके नाम 25.23 की औसत से कुल 17 विकेट्स हैं. जबकि चार मैच की सात इनिंग्स में उनके नाम 304 रन भी हैं.

Advertisement

वहीं, टीम इंडिया की बात करें तो इस मुकाबले में जसप्रीत बुमराह का बाहर बैठना तय माना जा रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी जगह अर्शदीप सिंह को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है. जबकि अंशुल कंबोज की जगह आकाशदीप को भी टीम में शामिल किया जा सकता है.

इंग्लैंड Playing XI

ओली पोप (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), जैक क्रॉली, बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रुक, जैकब बेथेल, क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, जेमी ओवरटन, जोश टंग.

वीडियो: ऋषभ पंत का विकेट लेने के बाद जोफ्रा आर्चर क्यों गुस्सा हो गए?

Advertisement