बिहार के बक्सर जिले में नदी में दर्जनों लाशें मिलने से बिहार सरकार और प्रशासन की काफी किरकिरी हुई. इल्ज़ाम लगे कि बिहार में कोरोना से जान गंवाने वाले लोगों की लाशों को नदी में बहाया जा रहा है. प्रशासन ने दावा किया कि लाशें यूपी से बहकर बिहार की तरफ आ रही हैं. लोग इस जवाब से संतुष्ट नहीं हुए. बक्सर प्रशासन ने इस बदनामी के दाग को धोने के लिए एक गुप्त अभियान चलाया. बक्सर के अधिकारियों ने यूपी की सीमा में घुसकर पता लगाया कि गाजीपुर के बारे थाना क्षेत्र से लाशों को गंगा में प्रवाहित किया जा रहा है. ये लाशें बक्सर जिले में आकर फैल जाती हैं. इसके लिए बक्सर प्रशासन ने नदी पर एक महाजाल लगाया है, जिसमें पहले दिन ही 8 शव मिले हैं. देखिए वीडियो.
बिहार के बक्सर में नदी में मिली थीं लाशें, पुलिस ने चुपचाप UP में घुसकर लिया बड़ा एक्शन
बक्सर में गंगा में कई दिनों से बह रहे शवों का राज खोलने का दावा प्रशासन ने किया है, जिससे यूपी के इंतजामों पर सवालिया निशान लग गए हैं.
Advertisement
Advertisement
Advertisement