The Lallantop
Logo

भोजपुरी के सिंगर,एक्टर खेसारी लाल यादव ने रोते हुए फेसबुक पर वीडियो डाला है

खेसारी ने रोते हुए कहा- उनकी जान लेने की कोशिश हुई है.

भोजपुरी गायक खेसारी लाल यादव पर वैशाली में एक कार्यक्रम के दौरान पत्थरों से हमला हुआ है. दिन था 27 अक्टूबर 2018.इसकी वजह से स्टेज पर कार्यक्रम कर रहे खेसारी लाल यादव और उनके साथी कलाकार किसी तरह से जान बचाकर भागे.फेसबुक लाइव में खेसारी लाल यादव ने साफ किया है कि वैशाली में शो के दौरान जो पथराव हुआ है, उसके पीछे सुधीर सिंह का हाथ है. अब ये सुधीर सिंह कौन है. क्या इस हमले के पीछे कोई राजनीतिक वजह भी है. चलिए जानते हैं.